मोहन वाटिका और शासकीय जेएमपी महाविद्यालय में आए बाहर से मजदूर के कोरोना संक्रमण होने के बाद तखतपुर को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया

तखतपुर टेकचंद कारड़ासबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
मोहन वाटिका और शासकीय जेएमपी महाविद्यालय में आए बाहर से मजदूर के कोरोना संक्रमण होने के बाद तखतपुर को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है वहीं 3 किलोमीटर तक पूरे क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया गया है इसके अलावा ग्राम करनकापा को
कन्टेनमेंट घोषित किया गया है इसके अंतर्गत आने वाले 3 किलोमीटर के गांव चुलघट,मनियारी नदी से लगे गांव,सावांडबरा, करनकापा बस्ती एवं ग्राम ढ़नढ़न मे कोरोना वायरस संक्रमण से मिले मजदूर के चलते दैजा, नगोई, केकती,पकरिया की सीमाओं को बंद किया गया है जिसके चलते इन गांव में भी किसी भी
कन्टेनमेंट जोन मे रखा गया है
तरह का आवागमन परिचालन व्यवसाय प्रतिष्ठान सभी बंद रखे जाएंगे यह बंद आगामी आदेश तक रहेगा और किसी भी तरह की छूट शासन से नहीं मिलेगी
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100