Uncategorized

गन्ना उत्पादक किसान ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना को किसानों के लिए संजीवनी बताया

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-गन्ना उत्पादक किसान ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना को किसानों के लिए संजीवनी बताया

    कवर्धा, राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कबीरधाम जिले के गन्ना एवम मक्का कृषको से चर्चा कर योजना से होने वाले लाभ बारे में जानकारी ली। कबीरधाम जिले के गन्ना किसान श्री सुभाष पूरी गोस्वमी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बताया कि बताया कि वह बोडला विकासखण्ड के ग्राम लडुआ का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना को किसानों के

 

 

लिए संजीवनी की तरह काम करेगा। उन्होने बताया कि कि कृषको को 261 रुपये 25 पैसे की दर से गन्ना मूल्य का भुगतान होता था अब राज्य शासन ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत 93 रुपये 75 पैसे की राशि दे रहे है, जिससे प्रति क्विंटल किसानों को 355 रुपये का मूल्य प्राप्त होगा, जिससे किसानों को बहुत फायदा होगा और किसान भविष्य में खेती मद निवेश उन्नत प्रजाति के गन्ना बीज रोपण और आधुनिकतम सिंचाई प्रणाली स्प्रिंकलर ड्रिप सिंचाई में कर  प्रति एकड़ अधिक उत्पादन ले सकेंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री को इस योजना के माध्यम से तत्काल पैसा किसानों के खातों में ट्रांसफर करने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होने श्रीमती सोनिया गांधी और श्री राहुल जी को अवगत कराया कि भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना का उद्घाटन वर्ष 2003 में श्रीमती सोनिया गांधी जी के करकमलों से हुआ था, जो कबीरधाम जिले के किसानों के लिए वरदान है और इससे यहा के कृषको के जीवन मे खुशहाली आई है तथा किसानों के साथ साथ अन्य लोगो को रोजगार प्राप्त हुआ है। उन्होने यह भी बताया कि छत्तीसगढ़ की सरकार किसानों की सरकार है। किसानों की आर्थिक उन्नति ओर प्रगति के लिए राज्य सरकार कबीरधाम जिले में इथेनॉल प्लान्ट लगाने के लिए प्रयासरत है। एथेनॉल का प्लांट किसानों की आर्थिं उन्नति के लिए मील का पत्थर साबित होगा। किसान ने छत्तीसगढ़ की कबीरधाम जिला आने का न्यौता दिया। मक्का कृषक शिव कुमार ग्राम को भी उपस्थित थे।

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button