लॉकडाउन के बीच ये शख्स रातों रात बन गया करोड़पति, इस नेक इरादे के लिए करेगा खर्च – Kerala Businessman Rajan kruian wins Dubai Lottery of Millions rupee tells how he will spend it | business – News in Hindi


केरल के एक शख्स को दुबई लॉटरी में करोड़ों रुपये की जीत हुई है.
राजन कुरियन (Rajan Kurian) नाम एक व्यक्ति को लॉटरी में करोड़ों रुपये की जीत हुई है. 43 साल का यह शख्स केरल के कोट्यम में कंस्ट्रक्शन सेक्टर में बिजनेस करता है.
इस रिपोर्ट में राजन के हवाले से लिखा गया कि दुनियाभर में मौजूदा परिस्थितियों के बीच वो अपनी इस जीत से बेहद खुश हैं. राजन कोरोना वायरस महामारी की वजह से दुनियाभर में के लिए इस मुश्किल दौर का भी जिक्र किया. उन्होंने बताया कि पिछले साल अक्टूबर महीने से वो इस लॉटरी के टिकट्स खरीदते हैं.
जरूरतमंद लोगों पर करेंगे खर्च
उन्होंने कहा, ‘मैं इस रकम का एक बड़ा हिस्सा जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए खर्च करुंगा. इस जीत को लेकर बहुत आभारी हूं लेकिन मुझे यह रकम उन लोगों के साथ साझा करनी होगी, जिन्हें इस इसकी बेहद जरूरत है.’यह भी पढ़ें: ₹10 हजार/महीने की गारंटीड कमाई वाला है ये सरकारी स्कीम, जानिए कैसे होगा फायदा
अपने बिजनेस और परिवार के लिए भी बचाएंगे पैसा
कुरियन केरल में कंस्ट्रक्शन सेक्टर में अपना बिजनेस करते हैं. उन्होंने बताया कि इस लॉटरी का कुछ हिस्सा वो अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए भी खर्च करेंगे. उन्हेांने बताया कि कोविड-19 की वजह से पिछला कुछ महीना बेहद चुनौतीपूर्ण रहा है. उनका कारोबार लगभग ठप पड़ चुका है. राजन अपने बच्चों के भविष्य के लिए भी कुछ रकम बचाएंगे.
इस भारतीय शख्स की भी खुली किस्मत
DDF मिलेनियम मिलियनेयर और फिनसेट सरप्राइज प्रोमोशंस ने बुधवार को चार विजेताओं के नाम का ऐलान किया. इसमें कुवैत के रहने वाले एक शख्स को BMW MB50i xDrive (Adventurine Red) मिला है. पिछले 5 साल से स्विट्जरलैंड का एक व्यक्ति इस लॉटरी में भाग ले रहा है. उन्हें इस बार Range Rover Sport HSE 5.5 522 HP मिला है. सईद अब्दुल्ला नाम एक और भारतीय शख्स के लिए यह दिन खास रहा है. 57 वर्षीय इस शख्स को BMW RI250 RS (Austin Yellow) मोटरबाइक मिली है.
यह भी पढ़ें: घर बैठे अपने EPF अकाउंट में KYC को कैसे करें ऑनलाइन अपडेट, जानें पूरा प्रोसेस
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 21, 2020, 3:37 PM IST