दुर्ग भिलाई

मेंटनेंस के नाम पर पॉवर हाउस में की जा रही पेडों की अवैध कटाई

भिलाई पावर हाउस प्रगति मार्केट में सौन्दर्यीकरण एवं मेन्टेनेन्स के नाम पर निगम द्वारा पेङों की अवैध कटाई कर पर्यावरण को पहुंचाएं जा रहे नुकसान को लेकर कल्याण सेवा जनजागृति संगठन के प्रदेशाध्यक्ष सुमनशील ने गहरी चिंता जताई है और कहा है कि एक तरफ सरकारें अधिक से अधिक पौधारोपण पर जोर देती है तथा हरियाली को बढावा देने के लिए तरह तरह के जागरूक अभियान चलाकर उस पर करोड़ो रुपए खर्च करते है , वही सरकारी अधिकारी वर्षो से पलकर बङे हुए वृक्षों को बेमतलब कटवाने का काम कर रहे है ,जिसका ताजा उदाहरण करीब 30 साल पुराना पावर हाउस चौक मे बने प्रगति मार्केट के क्षेत्र में देखने को मिल रहा है । निगम के सरकारी अधिकारी सहित स्थानीय विधायक के जानकारी मे करीब 30 साल पुराने काम्पलेक्स का सौन्दर्यकरण के लिए काम्पलेक्स के आजूबाजू सहित कई स्थानों पर हरे भरे पेङों पर कुल्हाड़ी चलवाया जा रहा है । पेड़ कटाई की कङी निंदा करने वालो मे संगठन के भुषण मिश्रा , सुमित गोयल , केडी राजू , नरेन्द्र मोहङ , उज्जवल सेन , सेमल साहा , राजेश कौशिक , मोहन रेड्डी , संतोष सिंह , लप्पू , सोनू गुप्ता सहित अनेको शामिल है ।

Related Articles

Back to top button