UP: रूरल प्रोजैक्ट शुरू करने और मजदूरों को रोजगार देने में फिसड्डी हैं ये 25 जिले, ग्रीन-ऑरेंज जोन के 15 शामिल- UP Lockdown lowest performing 25 districts of green orange and red zones in starting projets and employing laborers upas | kannauj – News in Hindi
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/05/Mnrega.jpg)
बता दें केंद्र सरकार द्वारा विशेष पैकेज के तहत मनरेगा के मद में 40 हजार करोड़ रुपये दिए जाने का अधिक लाभ उत्तर प्रदेश को मिलने की उम्मीद है. इस पैकेज से करीब 5800 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है. माना जा रहा है कि अधिक काम होने से गांवों की अर्थव्यवस्था में सुधार के साथ ही गांवों का विकास भी तेज हो सकेगा.
ग्राम्य विकास आयुक्त के.रविंद्र नायक के मुताबिक राज्य में मनरेगा के कामों को और गति देने का काम किया जाएगा. बता दें कि 2020-21 के बजट में राज्य को मनरेगा के मद में केंद्र सरकार ने 8700 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं. मनरेगा मद में केंद्र की कुल धनराशि का यह करीब 14.5 फीसदी है. अब केंद्र सरकार ने 40 हजार करोड़ और मनरेगा में दिए जाने की घोषणा की है. इस धनराशि से भी यदि 14.5 फीसदी धनराशि राज्य को मिलती है तो 5800 करोड़ रुपये मिल जाएंगे.
यूपी में 86 प्रतिशत प्रोजैक्ट शुरू, 34 लाख से ज्यादा मजदूरों को मिला रोजगारलेकिन तस्वीर का दूसरा पहलू ये है कि प्रदेश के 25 जिले प्रदर्शन के मामले में सबसे पीछे हैं. जहां पूरे प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में इस समय 58,906 प्रोजैक्ट में से 50,946 प्रोजैक्ट पर काम शुरू हो गया है, ये करीब 86 प्रतिशत है. इन प्रोजैक्ट में करीब 34 लाख 11 हजार 518 मजदूरों को काम दिया गया है.
लेकिन कई जिले ऐसे हैं, जो कमतर प्रदर्शन कर रहे हैं. इनमें बुलंदशहर में 46 प्रतिशत प्रोजैक्ट ही शुरू हुए हैं और 7608 मजदूरों को रोजगार मिला है. वहीं शामली जनपद में 230 में से 117 प्रोजैक्ट ही शुरू हो सके हैं, जो करीब 51 फीसदी है. यहां कुल 1219 मजदूरों को ही रोजगार मिल सका है. इसी तरह मेरठ में 52 प्रतिशत, बिजनौर में 61 और अमरोहा में 67 प्रतिशत योजनाओं में काम शुरू हो सका है.
![MNREGA1](https://images.hindi.news18.com/ibnkhabar/uploads/2020/05/MNREGA1.jpg)
ग्राम्य विकास विभाग की लिस्ट
ग्रीन और ऑरेंज जोन में सबसे कम प्रदर्शन करने वाले 15 जिले
शामली, औरैया, कन्नौज, एटा, फर्रुखाबाद, महोबा, इटावा, हाथरस, संत रविदास नगर, कासगंज, श्रावस्ती, मैनपुरी, कौशाम्बी, संभल और कानपुर देहात.
रेड जोन में सबसे कम प्रदर्शन करने वाले 10 जिले
बुलंदशहर, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, रामपुर, अलीगढ़, बरेली, वाराणसी, लखनऊ और मथुरा.
ये भी पढ़ें:
लॉकडाउन के बीच आगरा के किसानों पर नई मुसीबत, टिड्डी दल के हमले को लेकर अलर्ट
69000 शिक्षक भर्ती: Answer Key पर आपत्तियों को लेकर HC ने सरकार से मांगा जवाब