छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

खोला श्रमिक सेवा केंद्र घर लौट रहे लाखों श्रमिकों को दुर्ग बायपास रोड पर बांटे गए भोजन पैकेट्स

 

 

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-खोला श्रमिक सेवा केंद्र घर लौट रहे लाखों श्रमिकों को दुर्ग बायपास रोड पर बांटे गए भोजन पैकेट्स 

दुर्ग-ऑल इंडिया प्रोफेशनल कॉग्रेस द्वारा अंजोरा-नेहरूनगर बायपास रोड पर टोल प्लाजा के करीब श्रमिक सेवा केंद्र खोला गया। संगठन के प्रदेशाध्यक्ष क्षितिज चंद्राकर ने बताया की ये काउंटर में लगाकर पिछले सात दिनों से भोजन के पैकेट्स का वितरण किया जा रहा। इधर यूनिसेफ रायपुर के अधिकारियों ने इस केंद्र का अवलोकन कर कार्यो की सराहना की है। मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा और मीडिया सलाहकार रुचिर गर्ग ने भी इस केंद्र का अवलोकन कर सेवा भावना की सराहना की । आज तक लगभग एक लाख श्रमिकों को भोजन

 

 

के पैकेट का वितरण किया जा चुका है।प्रदेश अध्यक्ष क्षितिज ने बताया की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने यह मंशा जाहिर की है कि छत्तीसगढ़ राज्य से गुजरने वाला कोई श्रमिक साथी भूखा न रहे। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए बायपास रोड से होकर जाने वाले हजारों श्रमिकों को श्रमिक सेवा केंद्र में पेयजल और भोजन के पैकेट निशुल्क दिए जा रहे हैं। भोजन आदि की वितरण व्यवस्था में सहयोग प्रदान करने वालों में वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रदीप चौबे, प्रतिमा चंद्राकर, लक्ष्मण चंद्राकर, शालिनी यादव,, क्षितिज चंद्राकर , दीप सारस्वत , लव चक्रधारी सहित अन्य ने भी पहुंचक पैकेट्स का वितरण किया।

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

 

Related Articles

Back to top button