छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

खुर्सीपार के बेंथो उडिय़ा समाज परिसर में सामाजिक भवन के लिए महापौर ने किया भूमिपूजन

देवेन्द्र यादव ने कहा दस लाख की लागत से बनेगा जल्द ही यह भवन

भिलाई। नगर निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 30 के बालाजी नगर बेंथों उडिया समाज परिसर में 10 लाख की लागत से एक और भवन का निर्माण किया जाएगा। जिसका बुधवार को भूमिपूजन किया गया है। मेयर देवेंद्र यादव के मुख्य आतिथ्य में पूरे विधिविधान से भूमिपूजन हुआ। पूजा के दौरान सभी पंड़ित से लेकर भूमिपूजन में शामिल सभी मुख्यअतिथियों और वार्डसियों सभी ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया।

कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए सभी मास्क पहन कर सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मंत्रोचाय व विधि विधान के साथ भूमिपूजन किया गया। हर बार की तरह मेयद देवेंद्र यादव पूजा में शामिल हुए लेकिन  भूमिपूजन सभापति श्याम सुंदरराव और समाज के प्रभूत्वजनों के हाथों से कराया। गौरतलब है कि लंबे समय से बेंथों उडयि़ा समाज की मांग थी कि एक ओपन भवन का निर्माण किया जाए। समाज की मांग व जरूरत को देखते हुए मेयर देवेंद्र यादव ने पहल की और शासन से स्वीकृति लेकर भवन निर्माण के लिए 10 लाख रुपए राशि पास कराई। अब इस 10 लाख की राशि से भवन का निर्माण किया जाएगा। जहां सभी प्रकार की जरूरी सुविधाएं होगी। भवन में टाइल्स लगने से लेकर परिसर में पानी के बोर की व्यवस्था भी होगी। मेयर देवेंद्र यादव ने भूमिपूजन  कराने के साथ ही इस समाजिक भवन के निर्माण की शुरूआत भी कर दी है। मेयर व भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव के इस पहल से बेंथों उडयि़ा समाज के लोगों में काफी हर्ष का माहौल है। लोगों का कहना है कि उनकी मांग लंबे समय से थी लेकिन  कोई मांग पूरी नहीं कर रहा था। लेकिन मेयर देवेंद्र यादव ने उनकी भावनाओं को समाज की जरूरतमों को समझा और उन्होंने काफी सराहनीय पहल की है। इस भवन में सामाजिक जनों को ग्रीष्म एवं वर्षा ऋतु में विभिन्न आयोजन को करने में सहायती मिलेगी। इसी प्रांगण में बोर भी होगा जिसके चलते पानी की समस्या से निजात मिल जाएगा। इस दौरान निरंजन दलाई, खुर्सीपार ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष डी. कॉम राजू, डी नागमणि विशेष तौर पर मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button