तखतपुर व्यवसायिक सेलून का आज निरीक्षण किया
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
तखतपुर व्यवसायिक सेलून का आज निरीक्षण किया* श्रीवास। समाज के सभी सेलून व्यवसाय करने गांवों में छौर कर्म करने वाले साथियो से निवेदन है कि अपने अपने प्रतिष्ठान खोंले और आप सभी गाइडलाइन के साथ काम करे !
*घनश्याम श्रीवास* ने सभी को जानकारी दी कोरोना बीमारी जाति पाती धर्म पैसा कौड़ी देखकर नही आती है,,,
सावधानी ही बचाव है अतः सावधानी से काम करे,,
1 कोशिश करे दुकान को सेनिटाइज करने के बाद खोले।
2 हर ग्राहक के सामने उपयोग में आने वाले औज़ार को डेंटल और सेनिटाइजर से साफ करे।
3 हो सके तो कटिंग कपड़ा और तौलिया ग्राहक से ही मंगाए। बोर्ड बनवाकर लिख दे।
4, हर घंटे अपने हाथ सेनिटाइजर और चेहरा डेटाल से धोएं।
5, पर्सनल डिस्टेंसिग का पालन करे। अर्थात गांवो में एक किसान के बनाने के बाद ही दूसरे किसान को पास बुलावे।
6, वैसे ही दुकान में भी एक दूसरे ग्राहक को दूर दूर रहने आग्रह करें।
7 भीड़ ज्यादा होने पर टोकन सिस्टम अपनाए,,,एक रजिस्टर रखे जिसमे ग्राहक का मोबाइल नंबर लेकर उनको फोन करके बुला लेने की बात कहे। इससे फायदा ये होगा कि आपके दुकान में भीड़ नही लगेगी। आप जैसे ही खाली होने अपने आप को सेनिटाइज करके ग्राहक को बुला लेंगे।
8 सबसे अहम होगा कि आप जब दुकान से अपने घर जाए तो जो कपड़ा पहने हो उसको बाथरूम में तुरंत धोने को डाले साथ ही कोई भी साबुन से नहा कर ही अपने कमरे में प्रवेश करे। घर आते ही अपने परिवार के किसी भी सदस्य को न छुए। न ही पैसा आदि को दे।
9 मास्क दिनभर लगाकर काम करे। घर जाते ही मास्क को भी धोये। एक दिन में कम से कम 2 से 4 मास्क बदले।
अतः सबसे पहले अपने आप को बचाना है,,,,
जीवन रहेगा तो पैसा कभी भी कमा सकते है,,,
*अध्यक्ष*
नानू (संजय) श्रीवास
*सचिव*
घनश्याम श्रीवास
*व्यवसायिक सेलून तखतपुर*
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100