Uncategorized

नागपुर से कोंडागांव पहुँचा छात्रों का दल, बांस से बना रहे नाव के आकार जैसी झोपड़ी

कोंडागांव । आपकों यह जानकर बेहद अजीब तो लगेगा, लेकिन यह सच है कि, महाराष्ट्र नागपुर के आर्किटेक्ट की पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं का एक दल इन दिनों कोण्डागांव में बांस से बनने वाली वाली चीजों को सिखने यहॉ पहुंचा हैं। जिसे स्थानीय बांस व काष्ट शिल्प के कलाकार उन्हें एक झोपड़ी बनाने की कला सिखा रहे हैं। जिला मुख्यालय स्थित बांधा तालाब के निकट यह झोपड़ी बनाई जा रही हैं। जिसमें बॉस व लकड़ी के उपयोग से यह झोपड़ी का निर्माण किया जा रहा हैं।

दराअसल यह पूरा प्रोजेक्ट ऋषभ जैन व निशा का है जो खुद आर्किटेक्ट हैं और इन्होंने कई भवनों की डिजानिंग तो की पर बस्तर में बनने वाली झोपड़ी जैसा आंनद और इसकी खासियत को देखते हुए। इन्होंने जिला पंचायत के बिहान योजना से स्वसहायता समूहों के लिए झोपड़ी बनाने का निर्णय लिया जहॉ से वे अपने उत्पादों की खरीदी-बिक्री कर सके। इस प्रोजेक्ट में बनने वाले स्ट्रक्चर को देखने के लिए आईडिया कॉलेज ऑफ आर्किटेक्ट के छात्र यहॉ पहुचे हुए है। जो न केवल इसकी प्रकिया को देख रहे है, बल्कि इसे निर्माण में सहयोग भी कर रहे हैं।

आर्किटेक्ट ऋषभ जैन व निशा ने बताया कि, उनकी इस पहल से जहॉ एक ओर लोगों को यह आकर्षित करेगा वहीं इसका नाव जैसा दिखने का डिजायन भी लोगो के आकर्षण का केंद्र होगा । बांस से बनने वाला यह नाव की तरह देखने वाली वाली झोपड़ी  दस साल तक टिकी रह सकती हैं।  इस झोपड़ी को बनाने में आइडिया कालेज के स्टूडेंट्स  प्रयास तो कर ही रहे है साथ ही स्थानीय कलाकार भी उनकी मदद कर रहे है।

सबका संदेस ब्यूरो, कोंडागांव 9425598008

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button