Uncategorized

जिला महिला कांग्रेस ने बोड़ला में दी भावभीनी श्रद्धांजलि

छत्तीसगढ़ कबीरधाम बोड़ला


बोड़ला में जिला महिला कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीमती सावित्री साहू जी द्वारा बोड़ला के अपने महिला टीम के श्री मति पार्वती साहू, अनीता यादव, चैती बाई साहू,

कला बाई साहू, हर्षिता साहू, सतरूपा साहू, सहोदरा यादव, सुनीता कुंभकार, मोनिका कश्यप, कीर्ति कश्यप एवं बोड़ला के बहुत सारे महिलाओ को लेकर आज दिनांकः 18 फरवरी, 2019 को नगर नगर पंचायत बोड़ला के मेंन चौक मे दिप प्रवज्जलित कर श्रधांजलि दी और जिला अध्यक्ष श्री मति सावित्री साहू जी ने कहा

भावभीनी श्रद्धांजलि
देश की रक्षा करने वाले सीआरपीएफ के जवानोंं पर कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमला बेहद ही दुखी करने वाला है जिसमें 44 सीआरपीएफ के जवान शहीद हो गये है। इस घटना की जितनी निंदा की जाये उतना कम है। कवर्धा जिला के महिला कांग्रेस परिवार इसकी घोर निन्दा करती है। तथा शहीदों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करती है।
इस घटना में शहीदों की आत्म शांति के लिए संस्थान के देश विदेश में सभी केन्द्रों पर मेडिटेशन एवं ध्यान किया जा रहा है कि ताकि शहीद जवानों की आत्मा को शांति मिले। तथा उनके परिवार को दुख सहन करने की परमात्मा शक्ति प्रदान करें। इस घटना में शामिल आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाये ताकि दुबारा इस तरह की घटना का कोई भी आतंकी हिमाकत ना करें। इस दुख की घड़ी में महिला कांग्रेस परिवार देश के साथ खड़ा है।
अतः महिला कांग्रेस के समस्त बहनों द्वारा शहीदों को भावभीनी श्रद्धाजलि अर्पित करती है।

 

खबरे भेजने व हमसे जुड़ने 9425569117

Related Articles

Back to top button