पंडरिया विधानसभा के ग्राम बानो में तीन दिवसीय अखण्ड नवधा
सबका संदेश छत्तीसगढ़
पंडरिया विधानसभा के ग्राम बानो में तीन दिवसीय अखण्ड नवधा रामायण एवं जसगीत प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी कबीरधाम एव जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि श्री नीलू चन्द्रवँशी जी अध्यक्षता सोनपुरी गुढा सोसायटी के अध्यक्ष श्री नरेशू चंद्राकर जी, विशिष्ट अतिथि ग्राम पंचायत बानो के सरपँच श्री मोनेन्द्र चंद्राकर जी, श्री रामवतर चंद्राकर जी, श्री नीलाम्बर चंद्राकर जी, श्री रखा साहू जी, श्री कन्हैया धुर्वे जी, श्री भास्कर चंद्राकर जी, एवं समस्त ग्राम वासी की उपस्तिथि में सम्पन्न हुआ।
संबोन्धन में मुख्य अतिथि श्री नीलू चन्द्रवँशी जी ने कहा कि सर्व प्रथम जस गीत प्रतियोगिता में प्रथम पुरष्कार सजाडीह एवं द्वितीय पुरुष्कार नवगांव और तृतीय पुरुष्कार पलानसरी के मंडली को पुरुष्कार प्राप्त करने पर बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं और आपके ग्राम में तीन दिवस तक अखण्ड नवधा रामायण में भगवान के संगीतमय भजन एव भगवान की कथा रास पान श्रवण किये है, पूरे ग्राम में तीन दिन तक भगवान की सनितमय कथा गुजा है इसका निश्चित रूप से ग्राम के लोगो फायदा मिलेगा और ग्राम में सुख शांति और समृद्धि मिलेगी अंत में ग्राम बानो के समस्त ग्रामवासी बहुत बहुत धन्यवाद देता हूं कि कुछ दिन पहले विधान सभा चुनाव गुजरा है उसमें हमारे कांग्रेस पार्टी को एकतरफा सहयोग समर्थन और आशीर्वाद देकर हमारे विधायक को जिताये कांग्रेस की सरकार बनाये इसलिये समस्त ग्रामवासी को बहुत बहुत धन्यवाद।
पुरुस्कार वितरण में मुख्य अतिथि श्री नीलू चन्द्रवँशी जी द्वारा प्रथम पुरुष्कार 7000 रु नगद और शील्ड, द्वितीय पुरष्कार श्री रामावतार चंद्राकर जी द्वारा 6000 रु नगद एवं शील्ड, तृतीय पुरुष्कार श्री नरेशू चंद्राकर जी द्वारा 5000 रु नगद एवं शील्ड पुरुष्कार वितरण किया गया
समस्त ग्राम वासी द्वारा मुख्य अतिथि द्वारा महामाया के पास नाली निर्माण, सांस्कृतिक मंच एव हड़हा पीपर में चबूतरा निर्माण मांग किया गया जिसको नीलू चन्द्रवँशी जी द्वारा कहा गया कि अभी हम लोग किसानों का कर्जा छूट रहे हैं सरकार की पूरा पैसा कर्जा एवं धान की कीमत 2500 रु देने जा रहा है इसलिए मैं एक नाली निर्माण की लिए दो लाख रु जिला पंचायत से स्वीकृति करूंगा बाकी काम किसानों की कर्जा छूटने के बाद धीरे धीरे सब निर्माण कार्य को कराएंगे।