Uncategorized

रोजगार की संभावनाओं को बढ़ाने की दिशा में की जा रही पहल

जिलाधीश व महापौर ने किया निगम काम्प्लेक्स का निरीक्षण

भिलाई। भिलाई नगर निगम क्षेत्र में रोजगार की संभावनाओं को बढ़ाने एवं महिला स्व-सहायता समूहों को विशेष अवसर देने के लिए नगर निगम द्वारा विशेष प्रयास किया जायेगा। इसके लिए पहले से उपलब्ध अधोसंरचना का उचित उपयोग किया जाएगा और इसके साथ ही नई अधोसंरचनाओं का निर्माण भी किया जाएगा। यह बात कलेक्टर अंकित आनंद व विधायक एवं महापौर देवेंद्र यादव ने भिलाई निगम क्षेत्र के दौरे के अवसर पर कही।

उन्होंने कहा कि महिला स्व-सहायता समूहों को ऐसी जगह उपलब्ध कराई जाएगी जहां वे बाजार की संभावनाओं का विशेष लाभ उठा सकें। कलेक्टर श्री आनंद ने कहा कि इसके लिए प्रशिक्षण पर भी पूरा जोर दिया जाएगा। बाजार की जरूरतों के मुताबिक प्रशिक्षण दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि ऐसी अधोसंरचनाओं में जो बाजार के बिल्कुल नजदीक हों, विभिन्न स्व-सहायता समूहों द्वारा उत्पादित सामग्री का सामूहिक विक्रय किया जा सकता है। व्यावसायिक जरूरतों के अनुरूप लोगों को जगह मिल सके, इस दिशा में भी कार्य करने कहा। इस दौरान भिलाई नगर निगम कमिश्नर एसके सुंदरानी भी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button