देश दुनिया
UP Live: मेरठ में कोरोना संक्रमित एक शख्स की मौत, अब तक 21 की जा चुकी है जान- UP Live Death of a corona infected person in Meerut 21 have been killed so far uttar pradesh latest breaking news live updates lucknow everything here lucknow kanpur varanasi meerut allahabad news upas | kanpur – News in Hindi
LOAD MORE
UP Live updates: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. इस बीच मेरठ से खबर है कि यहां कोरोना से एक और मौत हो गई है. इसके साथ ही मेरठ में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 21 हो गया है. पता चला है कि 38 वर्षीय शख्स की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है. सीएमओ डॉ राजकुमार ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में युवक की मौत हुई है. उधर मेरठ में कोरोना के मंगलवार को 5 नए केस सामने आए, जिसके बाद मरीजों की संख्या बढ़कर 345 हो गई है.