Uncategorized

आतंकी हमले के विरोध में बंद रही अधिकांशतर ट्विनसिटी की दुकानें

मोमबत्ती जलाकर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

भिलाई। पुलवामा में हुए आतंकी हमले के विरोध में आज ट्विनसिटी बंद रही। फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया टे्रडर्स (कैट) के आह्वान पर छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स ने स्वस्फूर्त समर्थन दिया। इस वजह से भिलाई-दुर्ग में आवश्यक सेवाओं को छोड़ शेष व्यवसायिक प्रतिष्ठानें बंद रखी गई। इस दौरान आतंकी हमले में शहीद जवानो को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि भी दी गई।

सीआरपीएफ पर पुलवामा में हुए आतंकी हमले के विरोध में देश व्यापी बंद के अह्वान को भिलाई-दुर्ग में व्यापक समर्थ मिला। भिलाई के जवाहर मार्केट, सर्कुलर मार्केट, लिंक रोड महात्मा गांधी मार्केट, पं. रविशंकर शुक्ल मार्केट पावर हाउस सहित सुपेला में आकाशगंगा उत्तर एवं दक्षिण गंगोत्री लक्ष्मी मार्केट औरबीएशपी टाउनशिप की सभी मार्केट में व्यवसायियों ने दोपहर तक अपनी प्रतिष्ठान बंद रखी। दुर्ग शहर में जीई रोड, बस स्टैंड, इंदिरा मार्केट स्टेशन रोड आदि की दुकानें भी आतंकी हमले के विरोध में बंद रही। दोपहर 12 बजे दुर्ग बस स्टैंड के पास सभी व्यापारियों ने एकत्रित होकर शहीदो को श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं भिलाई में व्यापारियो ने शहीदों के सम्मान में रैली निकालकर आतंकवाद का विरोध जताया और शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

भिलाई-3 चरोदा और कुम्हारी के व्यापारियो ने भी आतंकी हमले के विरोध में आयोजित बंद समर्थन दिया। सुबह से दोपहर तक एक समय इन क्षेत्रों में स्कूल, कालेज, पेट्रोल पंप सब्जी व फल दुकानो को छोड़ अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ष्ठानें बंद रखी गई।

Related Articles

Back to top button