Lockdown 4.0: दिल्ली-NCR में शुक्रवार से खुल सकती हैं शराब की निजी दुकानें|Lockdown 4.0: Private liquor shops can open in Delhi-NCR from Friday | delhi-ncr – News in Hindi
दिल्ली सरकार निजी शराब की दुकानों को खोलने पर भी विचार कर रही है. (फाइल फोटो)
दिल्ली-एनसीआर में शराब की तकरीबन 450 निजी दुकानें हैं जिन्हें ऑड-इवेन (ODD-EVEN) आधार पर खोलने की अनुमति दी जाएगी.
गलत सूचना के आधार पर खोली दुकान तो होगा लाइसेंस रद्द
आबकारी विभाग (Excise Department) के मुताबिक दिल्ली सरकार के आदेश के अनुसार मॉल में शराब की दुकानें बंद रहेंगी. एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली में शराब की करीब 450 निजी दुकानें हैं जिन्हें ऑड-इवेन (ODD-EVEN) आधार पर खोलने की अनुमति दी जाएगी. दिल्ली में मॉल और निषिद्ध क्षेत्रों (Prohibited areas) को छोड़कर शराब की सभी सरकारी दुकानों को खोलने की अनुमति दी जा चुकी है. आदेश में कहा गया है कि शराब की निजी दुकानों को हलफनामा देना होगा कि उनकी दुकान कोविड-19 निषिद्ध क्षेत्र ( Containment zone) में नहीं पड़ती हैं.
इसमें यह भी स्पष्ट किया गया है कि शराब की निजी दुकानों को एमएसआर प्रक्रिया पूरी किए बिना नहीं खोला जा सकता है. आदेश में कहा गया है, ‘सभी एल-7 लाइसेंसधारकों (शराब की निजी दुकानों) को निर्देश दिया जाता है कि 19 मई और 21 मई 2020 के बीच एमएसआर प्रक्रिया पूरी करें. एमएसआर अनुपालन रिपोर्ट और हलफनामा सौंपने के बाद दुकानों को ऑड-इवेन आधार पर खोलने की अनुमति दी जाएगी.’ साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि अगर कोई निजी दुकान गलत सूचना के आधार पर खुलती है तो उसका लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा. सरकार ने चार मई को शराब की करीब 150 सरकारी शराब की दुकानों को खोलने की अनुमति दी थी जिसके बाद दुकानों पर लंबी कतारें लग गई थीं. दिल्ली सरकार द्वारा शराब की बिक्री पर भारी-भरकम कोविड टैक्स लगाए जाने के बावजूद इसकी बिक्री पर कोई असर नहीं पड़ा है. (इनपुट -भाषा)ये भी पढ़ें-COVID-19: दिल्ली कोर्ट का निर्देश-स्टैम्प चिपकाने में थूक का न करें प्रयोग
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए दिल्ली-एनसीआर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 20, 2020, 12:18 AM IST