छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

रिसाली निगम उडऩदस्ता टीम ने किया सभी वार्डोँ का सघन निरीक्षण और परीक्षण

भिलाई। वूहान वायरस कोविड-19 के रोकथाम के मध्य लॉकडाउन 4 लागू होने के पश्चात् व केन्द्र शासन के दिशा निर्देशों के अनुरूप प्रदेश शासन द्वारा परिस्थितियों के हिसाब से व्यवसायिक गतिविधियों में छूट दिये जाने से तथा छत्तीसगढृ के प्रवेश द्वारा बागनदी बॉडर में प्रवासी श्रमिकों की अनपेक्षित भीड़ के मद्देनजर कोरोना वायरस के संभाव्य प्रसार को दृष्टिगत रखते हुए नगर पालिक निगम रिसाली के आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे के निर्देश पर सोमवार को पुन: निगम की उडनदस्ता टीम द्वारा रिसाली निगम के सभी वार्डों का सघन निरीक्षण एवं परीक्षण किया गया। दो दिनों की तालाबंदी के उपरांत उमड़ी भीड़ को टीम द्वारा सभी वार्डों में घुम-घुम कर मास्क पहनने व समाजिक दूरी बनाये रखने की हिदायत दी गई। विदित हो कि राज्य शासन के गाईड लाईन अनुसार प्रति शनि-रविवार को पूर्ण तालाबंदी के पश्चात् लॉकडाउन 4 के शुरूवाती पहले दिन सोमवार को रिसाली क्षेत्रांतर्गत सभी दुकानों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों, चैाक चौराहों एवं बाजारों में भारी भीड़ नजर आई सामाजिक दूरी को लेकर कोरोना गाईड लाईन की धज्जियां उड़ती देखी गई। दुकानो से लेकर सड़कों पर जिस तरफ भीड़ दिखाई दी उससे एक बारगीय  ऐसा लगा मानो कोरोना वायरस अपनी अंतिम सांसे गिन रही हो। विशेष रूप से वार्ड 60 रिसाली एवं वार्ड 61 प्रगति नगर क्षेत्रांतर्गत डी.पी.एस. स्कूल मार्ग, कृष्णा टाकीज रोड, बी.एस.पी. मार्केट, छत्तीसगढ सब्जी मार्केट रूआबांधा, प्रगति नगर रोड व टंकी मरोदा चौक में स्थित दुकानों में उमड़ी भीड़ को देखकर उडऩदस्ता टीम के कर्मचारियों द्वारा लोगों व दुकानदारों से सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क पहनने की अपील की गई। इस दौरान अनाधिकृत दुकानदारों व निर्धारित समय पूर्व दुकान संचालित करने वाले व्यवसायियों से एवं बिना मास्क पहने अनावश्यक रूप से घुम रहे लोगों से निगम के उडऩदस्ता टीम द्वारा अर्थदण्ड वसूल किया गया एवं भविष्य में शासन के नियम निर्देशों का पालन करने की हिदायतें भी दी गई। सोमवार को रिसाली निगम के राजस्व निरीक्षक अनिल मेश्राम एवं रमेश्वर निषाद के नेतृत्व में राजस्व विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी उड़दस्ता टीम में शामिल रहे है।

Related Articles

Back to top button