छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

खनिज न्यास की बैठक में वोरा ने शहर के लिए मांगे 4 करोड़ दुर्ग। मंगलवार को प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से खनिज संस्थान न्यास की बैठक में विधायक अरुण वोरा ने शहर के सर्वांगीण विकास के लिए 4 करोड़ से अधिक की राशि की मांग रखी है। श्री वोरा ने कहा कि कोरोना महामारी के प्रभाव से विकास कार्यों में विराम लग गया था अब शहर में विकास को गति देने के लिए डीएमएफ फंड से राशि स्वीकृत की जाए। खनिज न्यास की राशि जल संवर्धन हेतु तालाबों के गहरीकरण, सौंदर्यीकरण, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के उन्नयन व स्कूलों के संधारण में खर्च की जानी चाहिए। उन्होंने प्रभारी मंत्री से शक्ति नगर तालाब के गहरीकरण व सौंदर्यीकरण के लिए 20 लाख, ठगड़ा बांध संवर्धन व आमोद प्रमोद केंद्र के रूप में विकसित करने 2 करोड़, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बघेरा में अतिरिक्त कक्ष निर्माण हेतु 17 लाख, शहीद चंद्रशेखर आजाद उ मा विद्यालय को मॉडल स्कूल बनाने 45 लाख, शनिचरी बाजार में नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने 42 लाख, धमधा रोड स्थित स्वास्थ्य केंद्र के उन्नयन हेतु 54 लाख व लगभग 20 एक? के क्षेत्र में नगरीय वन विकसित करने 30 लाख रु की राशि डीएमएफ से स्वीकृत करने की मांग रखी। जिस पर प्रभारी मंत्री अकबर ने सहमति जताई है। 0000 फोटो बीएसपी के मेन गेट और बोरिया गेट में बेतरतीब खड़े ट्रकों के कारण आवागमन में हो रही लोगों को परेशानी *भिलाई इस्पात मजदूर संघ ने सीजीएम पर्सनल से मिलकर की शिकायत* भिलाई। भिलाई इस्पात मजदूर संघ के महामंत्री दिनेश कुमार पांडे ने कहा कि भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मचारियों को आवागमन में मेन गेट व बोरिया गेट मे अत्यधिक असुविधा का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि सुबह दोनों तरफ ट्रक की लंबी कतारें लगा दी जा रही जिससे लोगों को आवागमन में दिक्कत हो रही है जाम की स्थिति पैदा हो रही है यही स्थिति बोरिया गेट में भी हो रही है जिससे संयंत्र कर्मियों को आवागमन में भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा था आज भिलाई इस्पात मजदूर संघ के प्रतिनिधियों ने मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया एवं भिलाई इस्पात मजदूर संघ के महामंत्री दिनेश कुमार पांडे के नेतृत्व में सीजीएम पर्सनल डीपी सतपति साहब से मुलाकात कर मेन गेट में हो रहे जाम की स्थिति के विषय में चर्चा की गई सतपति साहब ने आश्वासन दिया कि निकट भविष्य में इस प्रकार की स्थितियां पैदा नहीं होने दी जाएगी तत्काल उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी किया इस अवसर पर प्रमुख रूप से भिलाई इस्पात मजदूर संघ के महामंत्री दिनेश कुमार पांडे उपाध्यक्ष हरिशंकर त्रिवेदी शारदा गुप्ता उपस्थित थे। ==== नाली टूटी है मरम्मत करायें व निकासी के लिए नया नाली बनवायें-महापौर महापौर ने फोकटपारा क्षेत्र में भ्रमण के दौरान दिय निर्देश दुर्ग! महापौर धीरज बाकलीवाल ने गुरुघासीदास वार्ड के फोकट पारा में साफ-सफाई का निरीक्षण कर कसारीडीह तालाब की स्थिति का जायजा लिया । भ्रमण के दौरान महापौर ने फोकटपारा पहुॅचकर वहॉ की साफ-सफाई का जायजा लिया। बस्ती के अन्दर की नालियॉ टूटी हुई मिली। महापौर ने अधिकारियों से पूछा नालियॉ टूटी क्यों हैं, इसका जल्द मरम्मत कर पानी निकासी की व्यवस्था सुदृ? करें, इसके साथ ही आवश्यक हो तो नया नाली निर्माण का प्रस्ताव स्वीकृत कराकर यहॉ पानी निकासी के लिए नया नाली का निर्माण किया जावे। ==== क्वारांटाईन में रहने पर मना करने से युवक गया जेल दुर्ग। पुलगांव थानाक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बोरई स्थित क्वारांटाईन सेंटर से भाग कर गांव में घूमने ओर शराब के नशे में उत्पात मचाने वाले एक प्रवासी मजदूर को आज जेल भेज दिया गया। इस मामले में नगर पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रवासी मजदूर देवेन्द्र कुमार यादव गत दिवस सिहोर सेदुर्ग आया था, जिसे बोरई के क्वारांटाई सेंटर में रखा गया था, उक्त युवक इस सेंटर से भाग गया और पूरे गांव में घूम रहा था और शराब के नशे में उत्पाद मचा रहा था, ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस ने उसके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया। 0000 दरभंगा से छग के प्रवासी मजदूरों को लाने कल दरभंगा से दुर्ग के लिए रवाना होगी ट्रेन दुर्ग। लॉकडाउन के कारण फंसे हुए छत्तीसगढ के प्रवासी मजदूरों के लिए पूव्र मध्य रेल द्वारा दरभंगा से दुर्ग के लिए वनवे श्रमिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा। यह श्रमिक स्पेशल टे्रन 20 मई को दरभंगा से रवाना होकर 21 मई को दुर्ग पहुंचेगी। दरभंगा और दुर्ग के बीच चलने वाली यह ट्रेन चांपा, बिलासपुर, रायपुर रेलवे स्टेशनों पर ही रूकेगी। इस ट्रेन में आम लोग यात्रा नही कर सकेंगे। राज्य के अनुरोध पर चलाये जाने वाले इस ट्रेन से यात्रा करेन वाले प्रवासी मजदूरोंं के लिए रेलवे के किसी भी काउंटर पर टिकिट जारी नही किये जायेंगे। राज्य सरकार में सूचिबद्ध यात्री ही सरकार के प्रतिनिधि के निगरानी में दरभंगा स्टेशन पर ट्रेन में बैठ पायेंगे। तथा सिर्फ ऐसे यात्रियों को ही गतंव्य स्टेशन तक यात्रा करने की अनुमति होगी। गाड़ी संख्या 05514 दरभंगा दुर्ग श्रमिक स्टेशन 20 मई को दरभंगा से दोपहर दो बजे रवाना होगी। दरभंगा से खुलने के बाद यह स्पेशल ट्रेन अगले दिन सवा 8 बजे चांपा, साढे 9 बजे बिलासपुर, 11.45 बजे रायपुर में रूकते हुए 13.15 मिनट पर दुर्ग पहुंचेगी। इस ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 15 तथा साधारण श्रेणी के 5 कोच लगेंगे। 000 फोटो निरीक्षण रिसाली निगम उडऩदस्ता टीम ने किया सभी वार्डोँ का सघन निरीक्षण और परीक्षण भिलाई। वूहान वायरस कोविड-19 के रोकथाम के मध्य लॉकडाउन 4 लागू होने के पश्चात् व केन्द्र शासन के दिशा निर्देशों के अनुरूप प्रदेश शासन द्वारा परिस्थितियों के हिसाब से व्यवसायिक गतिविधियों में छूट दिये जाने से तथा छत्तीसगढृ के प्रवेश द्वारा बागनदी बॉडर में प्रवासी श्रमिकों की अनपेक्षित भीड़ के मद्देनजर कोरोना वायरस के संभाव्य प्रसार को दृष्टिगत रखते हुए नगर पालिक निगम रिसाली के आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे के निर्देश पर सोमवार को पुन: निगम की उडनदस्ता टीम द्वारा रिसाली निगम के सभी वार्डों का सघन निरीक्षण एवं परीक्षण किया गया। दो दिनों की तालाबंदी के उपरांत उमड़ी भीड़ को टीम द्वारा सभी वार्डों में घुम-घुम कर मास्क पहनने व समाजिक दूरी बनाये रखने की हिदायत दी गई। विदित हो कि राज्य शासन के गाईड लाईन अनुसार प्रति शनि-रविवार को पूर्ण तालाबंदी के पश्चात् लॉकडाउन 4 के शुरूवाती पहले दिन सोमवार को रिसाली क्षेत्रांतर्गत सभी दुकानों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों, चैाक चौराहों एवं बाजारों में भारी भीड़ नजर आई सामाजिक दूरी को लेकर कोरोना गाईड लाईन की धज्जियां उड़ती देखी गई। दुकानो से लेकर सड़कों पर जिस तरफ भीड़ दिखाई दी उससे एक बारगीय ऐसा लगा मानो कोरोना वायरस अपनी अंतिम सांसे गिन रही हो। विशेष रूप से वार्ड 60 रिसाली एवं वार्ड 61 प्रगति नगर क्षेत्रांतर्गत डी.पी.एस. स्कूल मार्ग, कृष्णा टाकीज रोड, बी.एस.पी. मार्केट, छत्तीसगढ सब्जी मार्केट रूआबांधा, प्रगति नगर रोड व टंकी मरोदा चौक में स्थित दुकानों में उमड़ी भीड़ को देखकर उडऩदस्ता टीम के कर्मचारियों द्वारा लोगों व दुकानदारों से सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क पहनने की अपील की गई। इस दौरान अनाधिकृत दुकानदारों व निर्धारित समय पूर्व दुकान संचालित करने वाले व्यवसायियों से एवं बिना मास्क पहने अनावश्यक रूप से घुम रहे लोगों से निगम के उडऩदस्ता टीम द्वारा अर्थदण्ड वसूल किया गया एवं भविष्य में शासन के नियम निर्देशों का पालन करने की हिदायतें भी दी गई। सोमवार को रिसाली निगम के राजस्व निरीक्षक अनिल मेश्राम एवं रमेश्वर निषाद के नेतृत्व में राजस्व विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी उड़दस्ता टीम में शामिल रहे है। 00000 अंजोरा बाईपास पर मिले शव का उसके परिवार से संपर्क करने और परिवार के कहने पर पुलिस ने किया अंतिम संस्कार उसके परिजनों के खातें में भी दिये 11 हजार रूपये आर्थिक मदद भिलाई । दुर्ग थाना अंतर्गत अंजोरा बाइपास पर विनोद हेम्ब्रोम पिता रसिक हेम्ब्रोम नामक नव युवक का शव मिला था। जो ग्राम गरंग थाना भेलवाघाटी देवरी, जिला गिरिडीह, झारखंड का निवासी था। उक्त युवक के निवास क्षेत्र अंतर्गत पडऩे वाले थाने भेलवाघाटी से दुर्ग पुलिस द्वारा संपर्क कर उनके रिश्तेदारों परिजनों से बात की गई] उन्हें यह बताया गया कि अगर वे चाहें तो मृत शरीर को झारखंड हमारे द्वारा भेजा जा सकता हैं, या वे स्वयं आना चाहे तो हमारे द्वारा उनका इंतजार किया जाएगा। उनके परिजनों द्वारा कहा गया कि वह तो कोरोना महामारी के चलते स्वयं दुर्ग आने में असमर्थ हैं। ऐसे में उन्होंने दुर्ग पुलिस प्रशासन को अनुरोध किया कि उनके पुत्र का पीएम एवं अंतिम संस्कार दुर्ग में ही कर दिया जाए। ऐसे में दुर्ग जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव एवम अतरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर रोहित झा द्वारा मृतक का ससम्मान अंतिम संस्कार करने हेतु नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग एवं थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया। तत्पश्चात परिजनों से संपर्क कर उनके यहां प्रचलित अंतिम संस्कार के विधि विधान की जानकारी ली गई। पी एम पश्चात मृतक को रायपुर नाका स्थित मुक्तिधाम ले जाया गया वहां संपूर्ण अंतिम संस्कार को वीडियो कॉल के माध्यम से उनके परिजनों को दिखाया गया। पुलिस के द्वारा मजदूर का पीएम एवं अंतिम संस्कार उनके परिजनों से पूछ कर उनके रीति रिवाज के अनुरूप कराया गया। परिवार की निम्न आर्थिक स्थिति को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग के द्वारा मृतक के मां के खाते में 11000 की आर्थिक सहायता भी प्रदान की गई। अंतिम संस्कार में नगर पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला दुर्ग थाना प्रभारी राजेश बागड़े एवं तहसीलदार पार्वती पटेल तथा आस्था संगठन के सदस्य उपस्थित थे। 000 फोटो विमोचन संयंत्र के सीईओ दासगुप्ता ने ई-मैगजीन बिज-बाइट्स के प्रथम अंक का किया विमोचन भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के बिजनेस एक्सीलेंस विभाग ने संयंत्र के निष्पादन को बेहतर बनाने में अहम् भूमिका निभा रहा है। इस विभाग ने भिलाई बिरादरी में उत्कृष्टता की संस्कृति का समृद्ध करने हेतु नित-नये प्रयास किए हैं। बिजनेस एक्सीलेंस विभाग ने जहाँ विभिन्न प्रबंध प्रणालियों के प्रमाणन व क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण रोल अदा किया है, वहीं संयंत्र बिरादरी के व्यावसायिक ज्ञान के संवर्धन हेतु, सम-सामयिक मैगजीन का भी प्रकाशन किया है। इसी क्रम में हाल ही मेें व्यावसायिक उत्कृष्टता विभाग द्वारा ई-मैगजीन बिज-बाइट्स का प्रथम अंक प्रकाशित किया है। बिजनेस एक्सीलेंस विभाग द्वारा यह थीम आधारित मैगजीन है। प्रथम अंक का थीम था कोविड संकट का व्यवसाय पर प्रभाव-इस्पात उद्योग के परिदृश्य में। इस प्रथम अंक का विमोचन सेल के निदेशक (प्रोजेक्ट्स एवं बिजनेस प्लानिंग) एवं बीएसपी के सीईओ अनिर्बान दासगुप्ता ने किया। इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) एस के दुबे, डीआईजी (सीआईएसएफ) यू के सरकार तथा मुख्य महाप्रबंधक (सी एंड आईटी) पी के झा विशेष रूप से उपस्थित थे। विमोचन समारोह में बिजनेस एक्सीलेंस विभाग के महाप्रबंधक द्वय श्रीमती भुवना चावला एव मनोज कुमार दुबे तथा महाप्रबंधक जनसम्पर्क एवं सम्पर्क व प्रशासन जेकब कुरियन ने भी शिरकत की। विमोचन के अवसर पर सेल के निदेशक प्रोजेक्ट्स एवं बिजनेस प्लानिंग एवं बीएसपी के सीईओ श्री अनिर्बान दासगुप्ता ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में कहा कि बीई विभाग का यह कदम निश्चित ही सराहनीय है। ई-मैगजीन बिज-बाइट्स का यह प्रथम अंक संयंत्र बिरादरी को कोविड का इस्पात व्यवसाय पर पडऩे वाले प्रभाव को समझाने में मददगार साबित होगी। इसके साथ-साथ यह अंक संयंत्र के कर्मचारियों व अधिकारियों के लिए अत्यंत ही ज्ञानवर्धक सिद्ध होगी। भविष्य में भी हमें ऐसे प्रयासों को जारी रखना चाहिए। संयंत्र के कार्मिक व अधिकारी बिजनेस एक्सीलेंस विभाग द्वारा प्रकाशित ई-मैगजीन बिज-बाइट्स का अवलोकन बीएसपी के इन्ट्रॉनेट पर कर सकते हैं। 00000 कोरोना के खिलाफ जंग मे नंदिनी खदान के वारियर्स भिलाई। वर्तमान में कोरोना वायरस के साथ चल रहे संघर्ष में सेल- भिलाई इस्पात संयंत्रका प्रत्येक विभाग अपना निरंतर योगदान दे रहा हैद्यउत्पादन के साथ साथ वायरस के प्रति जागरूकता जगाने से लेकर सैनिटाइजेशन,सोशल डिस्टेंसिंग,मास्किंग तक प्रत्येक गतिविधियों को संयंत्र से लेकर खदान तक संपूर्ण बिरादरी बड़ी ही प्रतिबद्धता के साथ निभा रही है। ऐसे ही योगदान की कहानी है नंदनी माइंस बिरादरी की। वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ नंदिनी खदान के सभी कर्मियों एवं अधिकारीयों ने योजनाबद्ध तरीके से इसका मुकाबला किया,इनके इसी का योगदान पर इन कर्मवीरों से हमने बातचीत की। कठिन समय को भी अवसर में बदला व्ही.बी.सिंह, महाप्रबंधक नंदिनी खदान, ने इस पुरे अभियान पर बड़ी बारीकी से नजर रखते हुये, मार्गदर्शन प्रदान किया । बचाव और सुरक्षा के साथ जिला प्रशासन से बेहतरीन सामंजस्य रखा और उनके निर्देशों को पूरी तरह नंदिनी में लागु करवाया द्य इस कठिन समय में, सभी को सुरक्षित रखते हुये खदान से उत्पादन की निरंतरता को बनाये रखा और अपने दुसरे प्लांट, बोकारो स्टील प्लांट को 3 रेक लाइमस्टोन भेज कर उनकी आवश्यकता की पूर्ति इस कठिन समय में पूरी की द्यहमारी नंदिनीमाईंस टीम ने अपने प्रयासों से इस कठिन समय को भी अवसर में बदला दिया। सेनेटाईजेशन की व्यवस्था की मनीष दुबे, प्रबंधक (पी.पी.ई.), नंदिनी माईस, इस अभियान में इन्होने सभी गतिविधियों को केन्द्रीय रूप से संचालित करने में अहम् भूमिका अदा की । कोरोना से बचाओ के लिए आवयशक संसाधनों की खरीदी एवं उसके वितरण को सुवयस्थित रखा द्य खदान के सभी विभागों एवं नंदिनी टाउनशिप में अस्पताल में विशेष रूप से सेनेटाईजेशन की व्यवस्था की । समय-समय पर जारी मार्गदर्शन को कर्मियों तक पहुँचाया । माईंस अस्पताल में विशेष व्यवस्था डॉ.पायल यादव, नंदिनी माईंस अस्पताल, ने सोसल डिस्टेंस और मास्क आवश्यक करते हुये ओ.पी.डी. में अनावश्यक भीड़ न आये इसे बहुत अच्छी तरह से संचालित किया। वृद्ध एवं सेवानिवृत्त कर्मियों को रिपीट दवाओं हेतु अस्पताल न आना पड़े उसके लिए विशेष व्यवस्था की । टेलीफोन के माध्यम से लोगों को इस बीमारी की जानकारी एवं आवश्यक परामर्श प्रदान की। अस्पताल के परिसर को सुरक्षित एवं सुवयस्थित रखा । कार्मियों को मास्क का वितरण बी.आर.सोनी, सीनि. टेक्नीशियन, ने इस अभियान में सभी विभागों तक आवयशक संसाधन को सुव्यवस्थित तरीके से वितरित किया, एवं शिफ्ट के शुरुआत में सभी मशीनों को सेनेटाईजेशन का कार्य बहुत अच्छी तरह सम्पादित किया । एंट्रेंस गेट पर सभी कार्मियों को मास्क का वितरण करते हुये, हमेशा उसके इस्तेमाल की सलाह एवं उपयोगिता समझाई । 000 फोटो बस की व्यवस्था प्रवासी श्रमवीरों के लिए जिला प्रशासन की तैयारी सड़क पर 40 बसें तो स्टेशन से लाने भी है बसों की व्यवस्था दुर्ग। दुर्ग सीमा पर पहुंचने वाले श्रमिकों को किसी तरह की दिक्कत न हो, इसका पूरा ध्यान प्रशासन द्वारा रखा जा रहा है। यहां से राजनांदगांव बार्डर में श्रमिकों को उनके गंतव्य तक ले जाने के लिए 40 बसें निरंतर आपरेट कर रही हैं। इसके अलावा जो लोग जिले की सरहद से प्रवेश कर रहे हैं उन्हें संबंधित गांवों के क्वारंटीन केंद्रों तक पहुंचाने के लिए चेकपोस्ट में पांच बसें उपलब्ध कराई गई हैं। ट्रेनों के माध्यम से पहुंचने वाले लोगों को क्वारंटीन केंद्रों तक पहुंचाने के लिए भी पृथक से बसों की व्यवस्था की गई है। सभी चेकपोस्ट में स्वास्थ्य परीक्षण करने के लिए स्वास्थ्य अमला मौजूद है। ट्रेनों के माध्यम से आने वाले लोगों के लिए स्वास्थ्य जांच स्टेशन में ही कराया जा रहा है। इसके पश्चात उन्हें भोजन पैकेट उपलब्ध कराये जा रहे हैं। अब तक बाहर से आने वाले श्रमिकों एवं ग्रामीणों के लिए क्वारंटीन सेंटर बनाये गए हैं जिनमें अभी तक 2125 ग्रामीण क्वारंटीन किये गए हैं। इनके भोजन-पानी की एवं अन्य बुनियादी सुविधाएं स्थानीय अमले द्वारा उपलब्ध कराई गई है। यहां हेल्थ टीम भी मौजूद रहती है जो लगातार क्वारंटीन में रह रहे लोगों के स्वास्थ्य की मानिटरिंग करती है। कलेक्टर श्री अंकित आनंद एवं जिला पंचायत सीईओ श्री कुंदन कुमार ने तीनों ब्लाकों के क्वारंटीन केंद्रों की स्थिति जानी। उन्होंने चेकपोस्ट पर भी स्थिति जानी। यहां धमधा नाका के पास बेमेतरा के अधिकतर प्रवासी श्रमिक थे। हर आधे घंटे में बसों का फेरा लगाकर लगभग तीन हजार लोगों को उनके जिले तक छोड़ा गया। इसके अलावा अन्य पड़ोसी जिलों में भी श्रमिकों को छोडऩे के लिए वाहनों की व्यवस्था की गई।

दुर्ग। मंगलवार को प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से खनिज संस्थान न्यास की बैठक में विधायक अरुण वोरा ने शहर के सर्वांगीण विकास के लिए 4 करोड़ से अधिक की राशि की मांग रखी है। श्री वोरा ने कहा कि कोरोना महामारी के प्रभाव से विकास कार्यों में विराम लग गया था अब शहर में विकास को गति देने के लिए डीएमएफ फंड से राशि स्वीकृत की जाए। खनिज न्यास की राशि जल संवर्धन हेतु तालाबों के गहरीकरण, सौंदर्यीकरण, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के उन्नयन व स्कूलों के संधारण में खर्च की जानी चाहिए।

उन्होंने प्रभारी मंत्री से शक्ति नगर तालाब के गहरीकरण व सौंदर्यीकरण के लिए 20 लाख, ठगड़ा बांध संवर्धन व आमोद प्रमोद केंद्र के रूप में विकसित करने 2 करोड़, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बघेरा में अतिरिक्त कक्ष निर्माण हेतु 17 लाख, शहीद चंद्रशेखर आजाद उ मा विद्यालय को मॉडल स्कूल बनाने 45 लाख, शनिचरी बाजार में नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने 42 लाख, धमधा रोड स्थित स्वास्थ्य केंद्र के उन्नयन हेतु 54 लाख व लगभग 20 एक? के क्षेत्र में नगरीय वन विकसित करने 30 लाख रु की राशि डीएमएफ से स्वीकृत करने की मांग रखी। जिस पर प्रभारी मंत्री अकबर ने सहमति जताई है।

Related Articles

Back to top button