तीन दिनों तक समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी!

कांकेर सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
तीन दिनों तक समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी!
1186 किसान होंगे लाभान्वित!
राज्य शासन द्वारा दिये गये निर्देशानुसार जिले के ऐसे 1186 किसान जिन्हे समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के समय टोकन जारी किया गया था, लेकिन बारदाना की कमी अथवा अन्य किसी कारणों से अपना धान का विक्रय नहीं कर पाये है, ऐसे किसानों का धान समर्थन मूल्य पर 20, 21 और 22 मई को जिले के 63 उपार्जन केन्द्रों में खरीदा जायेगा। ऐसे सभी किसान अपने क्षेत्र के खरीदी केन्द्र में संपर्क कर अपने धान का विक्रय तीन दिनों के भीतर कर सकते है।
खाद्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार धान उपार्जन केन्द्र- अंतागढ़ में 51 किसान, अमोड़ा में 25, चंवाड में 06, आमाबेड़ा में 61, आसुलखार में 01, केंवटी में 11, कुरना में 01, कांकेर में 19, मर्दापोटी में 01, कापसी में 30, पी.व्ह-02 में 23, पी.व्ह-11 में 04, बड़गांव में 26, कोडेकुर्से में 09, सुरूंगदोह में 01, कोयलीबेड़ा में 13, बैजनपुरी में 12, गोण्डाहुर में 04, हांकेर में 05, खरथा में 01, चारामा में 06, ताड़ोकी में 100, मुसुरपुट््टा में 01, सारवण्डी में 01, जांमगांव में 16, दुर्गूकोंदल में 12, नरहरपुर, बेरूनपुर में 04, नाथियानवागांव में 18, बागोडार में 33, ऐसेबेड़ा में 09, पी.व्ह-121 में 17, पी.व्ह-15 में 02, पी.व्ह-24 में 01, पी.व्ह-26 में 13, पी.व्ह-39 में 02, माटोली में 18, हुंकारी में 10, पीढ़ापाल में 03, मांलगांव में 12, सुरेली में 03, बुदेली में 73, इरपानार में 01, कोरेनार में 05, पी.व्ह-105 में 03, पी.व्ह-78 में 19, पी.व्ह-84 में 07, पी.व्ह-89 में 08, पी.व्ह-99 में 05, पी.व्ह-92 में 140, बांदे में 07, तालाकुर्रा में 19, पोटगांव में 35, बारदेंवरी में 28, बारदा में 08, संगम में 12, भानुप्रतापपुर में 01, हाटकोंदल में 02, दमकसा में 04, संबलपुर में 35, अभनपुर में 33, सरोना में 143, पलेवा में 10 और हाराडूला में 03 किसानों का धान समर्थन मूल्य पर खरीदा जायेगा। इन सभी किसानों को पूर्व में टोकन जारी किये गये थे, लेकिन किसी कारणवश उनके द्वारा अपने धान का विक्रय नहीं किया गया था।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100