देशी मदिरा दुकान रेंगाखार को शासन द्वारा जारी निर्देशों के तहत खोलने की अनुमति
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-देशी मदिरा दुकान रेंगाखार को शासन द्वारा जारी निर्देशों के तहत खोलने की अनुमति
कवर्धा, -जिले के बोड़ला विकासखंड अंतर्गत समनापुर एवं रेंगाखार कला क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव केस पाये जाने के कारण गांव रेंगाखार कला, चमारी, सुतिया(वन गांव), तितरी एवं समनापुर कंटेंन्मेंट जोन घोषित किये जाने के कारण कंटेंन्मेंट जोन स्थित देशी मदिरा दुकार रेंगाखार को आगामी आदेश पर्यंन्त बंद किये जाने हेतु आदेशित किया गया था। इन स्थानों से पिछले 15 दिवस में कोई भी नए पॉजिटिव केस नहीं आये है, इसलिए कंटेंन्मेंट जोन की अधिसूचना को समाप्त करते हुए चिन्हित क्षेत्रों को कुछ निर्देशों के साथ विमुक्त किया गया है, जिसके तहत देशी मदिरा दुकान रेंगाखार को शासन द्वारा जारी निर्देशों को पालन करते हुए खोलने हेतु सबेरे 8 बजे से शाम 5 बजे तक संचालित करने आदेशित किया है।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100