Uncategorized

कबीरधाम जिले के पोलमी, पुटपुटा, बीरनपुर और तालपुर को कंटेन्मेंट जोन घोषित

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-कबीरधाम जिले के पोलमी, पुटपुटा, बीरनपुर और तालपुर को कंटेन्मेंट जोन घोषित

कवर्धा, । कलेक्टर व जिला दण्डाधिकारी श्री अवनीश कुमार शरण ने कबीरधाम जिले के विकासखण्ड पंडरिया अंतर्गत ग्राम पोलमी व पुटपुटा (उपस्वास्थ्य केन्द्र पोलमी एवं भाकुर) से एक एवं विकासखंड सहसपुर लोहारा अंतर्गत ग्राम बीरनपुर व तालपुर (उपस्वास्थ्य केन्द्र दनियाखुर्द) से एक संभावित मरीजों की कोविड-19 के पी.सी.आर. टेस्ट के बाद ग्राम पोलमी, पुटपुटा, बीरनपुर एवं तालपुर को कंटेन्मेंट जोन घोषित किया है।
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के प्रसार को रोकने तथा इस पर नियंत्रण के लिए गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी आदेश के तहत कंटेन्मेंट जोन के लिए प्राप्त दिशा-निर्देश अनुसार विभिन्न गतिविधियॉं निर्धारित हैं। कंटेन्मेंट जोन में गतिविधियां में सख्त परिधि नियंत्रण, प्रवेश एवं निर्गमन केन्द्र की स्थापना, आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं तथा आपातकालीन चिकित्सा व्यवस्था, बिना जांच के किसी भी व्यक्ति एवं परिवहन सुविधा प्रतिबंधित, कन्टेंमेंट जोन में बाहर आने एवं जोन से बाहर जाने वाले व्यक्तियों का विस्तृत जानकारी संधारण करने के लिए कहा गया है। कन्टेंमेंट जोन पर इस कार्यालय से जारी आदेश अनुमति, छूट, लागू नहीं होंगे। इन सभी निर्धारित गतिविधियों पर सर्व संबंधित विभाग निगरानी, कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।

 

 

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button