देश दुनिया

कांग्रेस की ओर से भेजी गई 1000 बसों की लिस्ट पर बखेड़ा, वायरल लिस्ट में बाइक, ऑटो के नंबर का आरोप- controversy over List of 1000 buses sent by Congress number given of bikes autos in viral list uprm upas | greater-noida – News in Hindi

कांग्रेस की ओर से भेजी गई 1000 बसों की लिस्ट पर नया बखेड़ा, वायरल लिस्ट में बाइक, ऑटो के नंबर होने का दावा

प्रवासी मजदूरों को लेकर कांग्रेस की लिस्ट पर सोशल मीडिया में सवाल उठ रहे हैं (सांकेतिक तस्वीर)

सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल लिस्ट में एक नंबर यूपी 83 T 1106 के मालिक का नाम इरशाद और वाहन थ्री व्हीलर बताया जा रहा है. यही नहीं एक और नंबर यूपी 85 T 65 76 प्लेटिना बाइक मालिक जितेंद्र कुमार बताया जा रहा है.

लखनऊ. प्रवासी मजदूरों (Migrants laborers) को उनके घर तक पहुंचाने के लिए कांग्रेस (Congress) की ओर से भेजी गई बसों की लिस्ट पर नया बखेड़ा शुरू हो गया है. कांग्रेस द्वारा मुहैया कराई गई 1000 बसों की लिस्ट में कई नंबर कार, बाइक और ऑटो के निकल रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल लिस्ट में एक नंबर यूपी 83 T 1106  के मालिक का नाम इरशाद और वाहन थ्री व्हीलर बता रहा है. यही नहीं एक और नंबर यूपी 85 T 65 76 प्लेटिना बाइक मालिक जितेंद्र कुमार बताया जा रहा है. सोशल मीडिया में कांग्रेस की ओर से भेजी गई बसों की यह लिस्ट वायरल हो गई है. वहीं, सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि प्राथमिक जांच में कांग्रेस की बसें ऑटो मैजिक निकली हैं. उनका दावा है कि इसकी जांच भारत सरकार के पोर्टल पर की गई है.

उधर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी की तरफ से आज प्रियंका गांधी के निजी सचिव को एक और पत्र भेजा गया है. इस पत्र में उन्होंने लिखा है कि आपके पत्र के अनुसार आप लखनऊ में बस देने में असमर्थ हैं. और नोएडा, गाजियाबाद बॉर्डर पर ही बस देना चाहते हैं. अत: ऐसी स्थिति में कृपया जिलाधिकारी, गाजियाबाद को 500 बसें 12 बजे तक उपलब्ध कराने का कष्ट करें. डीए गाजियाबाद को निर्देशित किया गया है. गाजियाबाद में जिला प्रशसन द्वारा सभी बसों को रिसी किया जाएगा और इनका उपयोग किया जाएगा. कृपया गाजियाबाद में कौशाम्बी बस अड्डा और साहिबाबाद बस अड्डे में बसें उपलब्ध कराने का कष्ट करें.

cong 2

सोशल मीडिया पर कांग्रेस की बसों के नंबर की लिस्ट को लेकर तमाम तस्वीरें शेयर की जा रही हैं.

गौतमबुद्धनगर डीएम यहां करेंगे रिसीवअवनीश अवस्थी ने आगे लिखा है कि इसके अलावा अलावा 500 बसें नोएडा में जिलाधिकारी, गौतमबुद्धनगर को एक्स्पो मार्ट के निकट ग्राउंड पर उपलब्ध कराने का कष्ट करें. डीएम बसों का परमिट, फिटनेस, इंश्योरेंस आदि के कागजात और चालक के लाइसेंस व कंडक्टर के कागजात चेक कर बसों का उपयोग तत्काल करेंगे, ये निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें:

योगी सरकार की सरकारी खर्च में कटौती का UP ब्यूरोक्रेसी पर सीधा असर

1000 बसों की सूची भेजने के बाद UP सरकार ने प्रियंका गांधी से मांगी यह जानकारी

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए ग्रेटर नोएडा से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 19, 2020, 12:14 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button