Uncategorized

सभी विभाग आपसी समन्वय से निर्माणाधीन कार्यो मे प्रगति लावें- सांसद बस्तर

कोण्डागांव । जिला कार्यालय के सभाकक्ष मे दिनांक 18 फरवरी 2019 को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति ‘‘दिशा‘‘ की समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में सांसद बस्तर श्री दिनेश कश्यप, जिला पंचायत अध्यक्ष देवचन्द मातलाम, जिला कलेक्टर नीलकण्ठ टीकाम, सीईओ जिला पंचायत नुपूर राशि पन्ना, वनमंडलाधिकारी आर एस चैहान, एसडीएम टेकचन्द अग्रवाल, डिप्टी कलेक्टर पवन कुमार पे्रमी, आस्था राजपुत, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास जी.आर.सोरी, जिला कार्यक्रम अधिकारी वरूण नागेश, जिला महाप्रबंधक उद्योग ए0के0टोप्पो, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.एस.के.कनवर, कार्यपालन अभियंता अरूण शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में सांसद दिनेश कश्यप ने कहा कि अंदरूनी दूरस्थ क्षेत्रो मे हो रहे विकास कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि  इन कार्यों की निरंतर माॅनिटरिंग भी की जाय। शासन द्वारा राज्य की जनता की बेहतरी एवं उन्हे आर्थिक सामाजिक रूप से सशक्त बनाने के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनायें संचालित की जा रही हैं। इन जनकेन्द्रित योजनाओं को पूरी पारदर्शिता के साथ सफल क्रियान्वयन करना प्रत्येक विभाग का दायित्व है। इसके साथ ही उन्होने अपूर्ण कार्यों के क्रियान्वयन में आ रही कठिनाईयों की जानकारी चाही।

बैठक मे जिला पंचायत सीईओ द्वारा प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत बताया गया कि योजना के अन्तर्गत जिला कोण्डागांव को वर्ष 2016-17- 2017-18 एंव 2018-19 मे कुल 5546 आवास स्वीकृत हुए है जिनमे से सभी हितग्राहियो का रजिस्ट्रेशन कर उनका आवास स्वीकृत किया गया है। आवास स्वीकृति उपरान्त 4922 हितग्राहियो को प्रथम किस्त की राशि प्रदाय की गई है एंव इनमे से 4462 हितग्राहियो को द्वितीय किस्त की राशि, तथा 3297 हितग्राहियो को तृतीय किस्त की राशि जारी कर दी गई है। इस तरह वर्ष 2016-17- 2017-18 एंव 2018-19 मे 3783 आवास पूर्ण कर लिए गये है शेष कार्य प्रगतिरत है। इसके साथ ही उन्होने मनरेगा के अन्तर्गत स्वीकृत कार्यो की मजदूरी, स्वीकृत पूर्ण एंव अपूर्ण कार्यो, एंव स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत जिले मे हुए कार्यो की जानकारी से सांसद को अवगत कराया। इस समीक्षा बैठक मे महिला बाल विकास विभाग द्वारा पूरक पोषण आहार, स्वास्थ्य जांच, टीकाकरण, पोषण तथा स्वास्थ्य शिक्षा, शालापूर्व अनौपचारिक शिक्षा, मुख्य मंत्री अमृत योजना, महतारीजतन योजना, बालसंदर्भ योजना, मुख्य मंत्री कन्या विवाह योजना, सबला योजना, छत्तीसगढ़ महिला कोष, प्रधान मंत्री मातृ वन्दना योजना, आंगनबाड़ी भवन निर्माण योजना, जिला खनिज संस्थान न्यास द्वारा वर्ष 2018-19 मे स्वीकृत आयव्यय की राशि पूर्ण, प्रगतिरत, अप्रारंभ कार्य, कृषि विभाग द्वारा स्वायल हेल्थ कार्ड योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, परम्परागत कृषि विकास योजना की जानकारी बैठक मे प्रस्तुत की गई। बैठक मे यह भी बताया गया कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन के अन्तर्गत क्लस्टर ग्राम पंचायत बड़े कनेरा बोलबोला, करंजी, कमेला, कुकाड़ गारकापाल मे पाईप वाटर सप्लाई, सोलर ड्यूल पम्प, शुद्ध पेयजल, बस स्टाॅप, ई-रिक्शा, ड्रिप सिंचाई, उपस्वास्थ्य केन्द्र अतिरिक्त कक्ष, सोलर हाईमस्ट लाईट, के तहत स्वीकृत किये गये कार्य प्रगति पर है।

  इसके साथ ही बैठक मे समाज कल्याण विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, दक्षिण एंव, उत्तर वनमण्डल, जलसंसाधन विभाग, द्वारा विभागीय स्वीकृति योजनाओ की अद्यतन जानकारी दी गई। जिला कलेक्टर नीलकण्ठ टीकाम ने बैठक के समापन पर कहा कि जिला प्रशासन की टीम जिले मे हो रहे विकास कार्यो के जरिये शासन की समस्त योजनाओ का लाभ आम लोगो तक पहुचाने के लिए प्रतिबद्ध है और इसका सकारात्मक प्रभाव भी दिख रहा है।

सबका संदेस ब्यूरो, कोंडागांव 9425598008

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button