पंजाब: आश्रम गई 2 महिलाओं के साथ 4 पुजारियों ने किया रेप, 2 को किया पुलिस ने गिरफ्तार : 4 people raped along with 2 women at the ashram in Amritsar | punjab – News in Hindi


गैगारेप के दो आरोपी हो गए फरार
रामतीर्थ मंदिर में दो महिलाओं के साथ 4 डेरा प्रमुखों ने मिलकर किया गैंगरेप, दो को पुलिस ने किया गिरफ्तार.
ये थी पूरी घटना
जानकारी के अनुसार बटाला के तलवंडी भरतवाल और गांव चांगला निवासी 20 साल की और 40 साल की दो महिलाएं रविवार को रामतीर्थ में माथा टेकने आई थी. पहले से मौजूद आश्रम के दो शिष्यों- सूरज नाथ और नछत्तर नाथ वहां पहले मौजूद थे. इन लोगों का कमरा डेरे लगा हुआ ही था. इन दोनों आरोपियों मिलकर महिलाओं के साथ रेप किया. महिलाओं ने बताया जब वे उनकी शिकायत करने आश्रम के दो प्रमुखों- गिरदारी नाथ और गिरधारीर वरिंदर नाथ के पास गईं, तो इन दोनों ने भी रेप किया.
रेप के बाद महिलाओं को बनाया बंदीपुलिस ने बताया की महिलाओं के अनुसार रेप के बाद इन लोगों ने दोनों को बंदी बना लिया. एक महिला ने आरोपी से मोबाइल छीन घटना की जानकारी घरवालों को दी. इसके बाद डीएसपी अमनदीप कौर की अगुवाई में पुलिस टीम मंदिर रामतीर्थ में पहुंचे और दोनों महिलाओं को वहां से छुड़वाया. अनुसूचित जाति आयोग के एक सदस्य की लिखित शिकायत मिलने पर यह कार्रवाई की गई.
दो हुए गिरफ्तार
सोमवार सुबह इसकी जानकारी पंजाब राज्य एससी कमीशन के मेंबर तरसेम सिंह सियालका को मिली तो उन्होंने तुरंत सारी जानकारी एसएसपी विक्रमजीत दुग्गल को दी गई. एसएसपी दुग्गल ने बताया कि दो आरोपी फरार हो गए बाकी गरदारी लाल और वरिंदर नाथ को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पुलिस ने कहा आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 379, 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें : अमृतसर में लॉकडाउन तोड़ मंदिर में दर्शन करने पहुंचे लोग, प्रशासन ने मांगा जवाब
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए Punjab से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 19, 2020, 7:07 AM IST