छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित हुए बीएसपी कर्मिक

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के शिरोमणि पुरस्कार योजना के अन्तर्गत माह फरवरी तथा मार्च में इंस्ट्रूमेंटेशन एवं ऑटोमेशन जोन से उत्कृष्ट कार्य संपादित करने वाले कर्मचारियों को कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

इसके तहत आयोजित कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य निष्पादन के लिए तलासमुद्रम राजेश, ओसीटी, इन्कास विभाग तथा राजेंद्र कुमार जैन, चार्जमैन सह मास्टर तकनीशियन, इंस्ट्रूमेंटेशन मापतौल विभाग को सम्मानित किया गया। कोविड-19 महामारी के मद्देनजऱ समारोह के दौरान पुरस्कारों के संचालन और वितरण में सामाजिक दूरी के मापदंडों का पालन किया गया।

कार्यक्रम में आर के गुप्ता, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी इंस्ट्रूमेंटेशन एवं ऑटोमेशन एवं असित साहा, मुख्य महाप्रबंधक इंस्ट्रूमेंटेशन एवं ऑटोमेशन ने पुरस्कार विजेताओं को प्रवीणता प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह और कर्मचारी के जीवनसाथी के लिए प्रशंसा पत्र प्रदान किया।  संत कुमार केशकर, महाप्रबंधक इंस्ट्रूमेंटेशन एवं मापतौल तथा  के शंकर सुब्रमणियन, महाप्रबंधक इन्कास ने पुरस्कार विजेताओं के कार्यस्थल में योगदान एवं उल्लेखनीय उपलब्धियों को सराहा। इस दौरान दोनों पुरस्कार विजेताओं ने भी अपने कार्य अनुभव को व्यक्त किया।   राम कुमार मिंज, महाप्रबंधक मापतौल तथा संजोय कुमार बोस, महाप्रबंधक (इन्कास) भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन कार्मिक कार्यालय-शक्ति एवं विद्युत द्वारा किया गया।

Related Articles

Back to top button