छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा दिया गया मास्क मेकिंग प्रशिक्षण

भिलाई। भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा लॉकडाउन पीरियड में ट्रस्ट द्वारा संचालित भिलाई महिला महाविद्यालय के अशैक्षणिक कर्मचारियों जैसे लैब अटेंडेन्ट्स, प्यून आदि के लिये स्कील डेवलपमेंट प्रोग्राम चलाया जा रहा है।  इस प्रोग्राम के तहत् सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए इन कर्मचारियों को कोविड-19 से उपजी महामारी से निपटने स्टूडेंट्स तथा अन्य सभी के लिये की गई मास्क लगाने की अनिवार्यता को देखते हुए इसके बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट के सचिव सुरेन्द्र गुप्ता ने बताया कि कर्मचारियों को आत्मनिर्भर करने कॉलेज के कर्मचारियों की लॉकडाउन के दौरान स्कील डेवलपमेंट की ट्रेनिंग के तहत् मास्क की कटिंग, डिजाइनिंग तथा टेलरिंग का प्रशिक्षण दिया गया।  प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया और अब ये कर्मचारी स्किल्ड होकर मास्क मेकिंग में बढ़-चढकर हिस्सा ले रहे हैं। सुरेन्द्र गुप्ता ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा इसके अलावा शीघ्र ही इस महामारी से निपटने संबंधी सामग्री तथा जागरूकता हेतु अन्य प्रशिक्षण प्रोजेक्ट्स भी उपलब्ध कराये जा रहे हैं जिससे ये कर्मचारी अतिरिक्त रोजगारोन्मुख कला सिखें और साथ ही इन्हें आत्मनिर्भर होने में भी मदद हो।

मास्क निर्माण प्रशिक्षण तथा मास्क मेकिंग का कार्य भिलाई महिला महाविद्यालय की होमसाइंस डिपार्टमेंट की सहायक प्राध्यापिका डॉ. सरिता जोशी तथा नेहा श्रीवास्तव के मार्गदर्शन व निर्देशन सहयोग से चलाया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button