छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

प्रवासी मजदूरों के कोरोना वायरस के सेंपल लेने वाले झीठ अस्पताल के लैब टेक्नीशियन का आकस्मिक निधन

भिलाई। पाटन विकासखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झीठ में पदस्थ लैब टेक्नीशियन दयाराम साहू के आकस्मिक निधन पर छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ दुर्ग संभाग ने गहरा दु:ख व्यक्त किया। संभाग के अध्यक्ष/महासचिव एवं पदाधिकारियों ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा  अध्यक्ष आनंद साहू ने कहा कि लगातार कोरोनावायरस महामारी नियंत्रण में अपनी सेवाएं दे रहे थे। विभाग द्वारा उनकी ड्यूटी सैंपल कलेक्शन में लगाई गई थी। अध्यक्ष एवं अन्य सदस्यों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव से उसको केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा मुवावजा देने की मांग करते हुए उनके परिवार के सदस्य को तत्काल अनुकंपा नियुक्ति देने की मांग की। महंत लीलाधर दास ने बताया कि लैब टेक्नीशियन दयाराम साहू की ड्यूटी पाटन विकास खण्ड के अंतर्गत झीठ सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रवासी मजदूर श्रमिकों और कोरोनावायरस के लक्षण बताने वालों के सैंपल कलेक्शन लेने लगाई गई थी। उनकी मृत्यु कोरोनावायरस संक्रमण से हुई है या अन्य कारणो से हुई है ये जांच का विषय है लेकिन केन्द्र सरकार ने कोरोनावायरस महामारी सेवा में लगे वारियर्स को 50 लाख देने की घोषणा की है। छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ दुर्ग संभाग मांग करता है कि उनके परिवार को यह मुवावजे देकर तत्काल एक सदस्य को विभाग में अनुकंपा नियुक्ति दिया जाए।

अनुकंपा नियुक्ति और मुआवजा की मांग करने वाले प्रमुख लोगों में युवा प्रकोष्ठ दुर्ग संभाग के संरक्षक हर्ष साहू, प्रेमकिशन साहू,सूरज साहू, Ÿसरपंच ग्राम पंचायत सुरगी राजनांदगांव, उपाध्यक्ष टीमन साहू,लिकेश कुमार साहू (कबीरम् आटो जंक्शन), महेश्वर साहू, दुर्ग जिला प्रभारी श्री राजेश साहू सभापति जनपद दुर्ग, संगठन सचिव खेमलाल,भुवन साहू, मुकेश साहू, कुमन साहू, कोषाध्यक्ष श्री लोकेश पप्पू साहू एवं दुर्ग संभाग युवा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी गण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button