राजस्थान सरकार चलाएगी फ्री श्रमिक स्पेशल बसें, CM ने कहा-मजदूरों का पैदल चलना पीड़ादायी-Rajasthan government will run free workers special buses, CM said – pedestrian suffering | jaipur – News in Hindi
राजस्थान सरकार फ्री श्रमिक स्पेशल बसें चलाएगी
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने कहा कि श्रमिकों का पैदल घर जाना लौटना बहुत ही हृदयविदारक है. उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार (Rajsthan Government) श्रमिकों को बसों से मुफ्त (Free Bus Service) में उन्हें घर तक छोड़ेगी.
सीएम ने अन्य राज्यों से की अपील
अशोक गहलोत ने दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्रियों से अपील करते हुए कहा कि वे राजस्थान के श्रमिकों को बसों से उनके घर पहुंचाएं. उन्होंने कहा कि प्रवासी श्रमिकों के लिए राजस्थान सरकार ने अब श्रमिक स्पेशल ट्रेनों की तर्ज पर श्रमिक स्पेशल बसें चलाने का फैसला किया है. दूसरे राज्यों के श्रमिकों को रोडवेज की बसों से उनके घरों तक पहुंचाने का फैसला किया है. अपने घर जाने के लिए पैदल जाने को मजबूर श्रमिक अब जल्दी घर पहुंच सकेंगे.
सैंकड़ों किलोमीटर धूप चलना बेहद तकलीफदेह: सीएमसीएम निवास पर देर शाम को लॉकडाउन 4 को लेकर हुई बैठक में श्रमिक स्पेशल बसें चलाने का फैसला किया गया. सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि श्रमिकों और उनके परिजनों का अपने घर लौटने के लिए सैकड़ों किलोमीटर धूप में पैदल चलना बेहद तकलीफदेह है. राज्य सरकार इस पीड़ा से उन्हें राहत देने के लिए श्रमिक स्पेशल बसें चलाएगी.
लॉकडाउन 4 राजस्थान रोडवेज को दिए निर्देश
गहलोत ने निर्देश दिए कि रोडवेज श्रमिकों के लिए बसें तैयार रखे. राज्यों से सहमति प्राप्त कर श्रमिकों को मुफ्त लाने ले जाने के लिए ये विशेष बसें चलाई जाएंगी. सीएम ने कहा कि कहा कि जिन स्थानों के लिए ट्रेन के लायक यात्रियों की संख्या नहीं होगी, उन राज्यों में श्रमिक स्पेशल बसों के माध्यम से श्रमिकों को भेजा जाएगा. सीएम ने अपील की है कि दूसरे राज्य भी इसी तरह श्रमिक स्पेशल बसें चलाकर राजस्थान के श्रमिकों को भेजें.
प्रवासियों के लिए बसें चलाने का प्रावधान
गहलोत ने कहा कि लॉकडाउन के चौथे चरण में राज्यों को आपसी सहमति से प्रवासियों और श्रमिकों के आवागमन के लिए बसें चलाने के लिए अनुमति दी गई है. ऐसे में राजस्थान सरकार अन्य राज्यों से पहल कर पुरजोर प्रयास करेगी कि श्रमिक बिना तकलीफ के अपने घर पहुंच सकें.
प्रियंका गांधी के निर्देश पर भेजी थी श्रमिकों के लिए बसें
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के निर्देशों के बाद यूपी बिहार के श्रमिकों को ले जाने के लिए कांग्रेस ने 500 बसें भेजी थीं. अलवर और भरतपुर से रविवार को इन बसों को रवाना किया गया. बाद में यूपी की सीमा में इन बसों को रोक लिया गया जिस पर काफी विवाद हुआ. अब राजस्थान सरकार ने रोडवेज की बसों से प्रवासी श्रमिकों को उनके राज्य में उनके गृह क्षेत्र में छोड़ने का फैसला किया है.
ये भी पढ़ें: राजस्थान में Corona Virus के 242 नए मामले आए सामने, अब तक 131 मरीजों की मौत
राजस्थान के 34 में से 31 जिलों में Corona का आतंक, यहां देखें लिस्ट
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए जयपुर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 18, 2020, 7:11 AM IST