देश के बड़े बैंकों से जल्दी यहां पैसा होगा डबल, मिल रहा 9 फीसदी ब्याज- Personal Finance these banks giving 9 percent interest rather than big banks | business – News in Hindi


देश के बड़े बैंकों से यहां जल्दी डबल होगा पैसा
निवेश ऐसी जगह करना फायदेमंद है जहां आपका पैसा देश के बड़े बैंकों से जल्दी दोगुना हो जाए. देश में कई ऐसे बैंक हैं तो एफडी पर 9 फीसदी तक ब्याज दे रहे हैं.
फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दर में हालिया कटौती के बाद देश के बड़े बैकों जैसे एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और पंजाब नेशनल बैंक अपने ग्राहकों से एफडी पर 6.5 फीसदी तक की ब्याज दर ऑफर कर रहे हैं. वहीं, कुछ ऐसे स्मॉल फाइनेंस बैंक भी हैं, जो अभी भी एफडी पर 8 से 9.5 फीसदी की ब्याज दर की पेशकश कर रहे हैं. स्मॉल फाइनेंस बैंक में जमा डिपॉजिट भी डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन (DICGC) द्वारा कवर होता है. यानी बैंक डूबने पर आपके 5 लाख रुपये सेफ रहेंगे.
ये बैंक दे रहे हैं ज्यादा ब्याज
>> स्मॉल फाइनेंस बैंकों में उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक 777 दिन की अवधि वाली FD के लिए सामान्य नागरिकों से 9 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों से 9.5 फीसदी ब्याज दर की पेशकश कर रहा है.
>> इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक 888 दिन की अवधि वाली एफडी के लिए सामान्य नागरिकों से 8 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों से 8.60 फीसदी ब्याज दर की पेशकश कर रहा है.>>
>> वहीं, फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक 42 महीने एक दिन से 48 महीने तक की एफडी के लिए सामान्य नागरिकों से 9 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों से 9.5 फीसदी ब्याज दर की पेशकश कर रहा है.
>> इसके अलावा जन स्मॉल फाइनेंस बैंक 1555 दिन की एफडी के लिए सामान्य नागरिकों से 8.25 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों से 8.75 फीसदी ब्याज दर की पेशकश कर रहा है. ये सभी ब्याज दरें 2 करोड़ से कम के टर्म डिपॉजिट्स पर मान्य हैं.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 18, 2020, 6:03 AM IST