स्वामी विवेकानंद युवा प्रोत्साहन योजना अंतर्गत 10 दिवसीय आवासीय मैराथन अभ्यास शिविर

कोंडागांव । जिला पंचायत व खेल युवा कल्याण विभाग कोंडागांव के संयुक्त तत्वधान में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नूपुर राशि पन्ना के मार्गदर्शन में स्वामी विवेकानंद युवा प्रोत्साहन योजना अंतर्गत 10 दिवसीय आवासीय मैराथन अभ्यास शिविर का आयोजन दिनांक 14 फरवरी से 23 फरवरी 2019 तक किया जा रहा है । शिविर के उद्घाटन अवसर पर श्री देवचंद मातलाम अध्यक्ष जिला पंचायत कोंडागांव, श्री नीलकंठ टेकाम जिला कलेक्टर, श्रीमती नूपुर राशि पन्ना मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, श्री तरुण गोलछा पार्षद नगर पालिका परिषद कोण्डागांव, श्री लालसिंह मरकाम मुख्य नगर पालिका अधिकारी उपस्थित होकर धावकों को राज्य स्तरीय मैराथन में बेहतरीन प्रदर्शन कर कोण्डागांव को गौरवान्वित करने का आशीर्वाद प्रदान किया । अध्यक्ष इस दौरान धावकों को मैराथन प्रतियोगिता में भाग लेने, उसकी तकनीकी जानकारी के साथ साथ समय अवधि ने दूरी तय करने आदि बारीकियों की जानकारी अभ्यास के साथ साथ प्रदान की जा रही है ।
इस मैराथन अभ्यास शिविर में विभिन्न विकास खंडों के जिले में चयनित 30 पुरुष एवं 30 महिला धावको को प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं । 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में भिलाई से पधारे एथलीट हीरा दास मानिकपुरी के साथ साथ जिले के व्यायाम शिक्षक एवं शिक्षक शिक्षिका पद्मा पांडे, ऋषिदेव सिंह, मगेन मंडावी, रामेश्वर राव, दंतेश्वरी नायडू, लीना तिवारी, सरोज मंडावी, सुधा तिवारी, गुप्तेश्वर नाग, विकास गुप्ता, कृष्ण कुमार यदु, प्रभाकर सिंह, बी जॉन आदि प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं ।
सबका संदेस ब्यूरो, कोंडागांव 9425598008