देश दुनिया

महाराष्ट्र में टूटा कोरोना का रिकॉर्ड, कुल 36 जिलों में से सिर्फ 5 जिले ग्रीन जोन में | Maharashtra Covid-19 Cases- Only 5 districts out of total 36 districts are in Green Zone | maharashtra – News in Hindi

महाराष्ट्र में टूटा कोरोना का रिकॉर्ड, कुल 36 जिलों में से सिर्फ 5 ग्रीन जोन में

महाराष्ट्र में कोरोना से बुरा हाल

Covid-19: महाराष्ट्र (Maharashtra) में कुल 36 जिलों में से सिर्फ 5 जिले ग्रीन जोन में है. बाकी सभी जिले रेड और ऑरेंज जोन में है. राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 30,706 हुई.

मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार तेजी से बढ़ता जा रहा है. इन आंकड़ों ने राज्य सरकार के साथ केंद्र सरकार की भी चिंताएं बढ़ा दी है. राज्य में एक ही दिन में कोरोना (Covid-19) के 1606 नए मामले सामने आए जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 30,706 पर पहुंच गई है. लॉकडाउन 4.0 (Lockdown 4.0) में सरकार ग्रीन जिलों में पूरी तरह से छूट देना का सोच रही है. लेकिन महाराष्ट्र में सिर्फ 5 जिले ही ऐसे हैं जो ग्रीन जोन में है. बाकी सभी जिले रेड और ऑरेंज जोन में है. महाराष्ट्र में कुल 36 जिले हैं.

राज्य में 24 घंटे में 67 लोगों की मौत हो गई. राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बयान के मुताबिक महाराष्ट्र में अब तक 1135 लोगों की मौत हो चुकी है. अकेले मुंबई में 18555 लोग कोरोना पॉजिटिव हैं.

महाराष्ट्र के 13 जिलें हैं रेड जोन में
महाराष्ट्र में कुल 36 जिलों में से 13 जिले रेड जोन में शामिल हैं जबकि 17 जिले ऑरेंज जोन में. राज्य में 13 जिले ऐसे हैं जहां कोरोना मरीजों की संख्या 100 से ऊपर है. मुंबई के बाद सबसे ज्यादा संक्रमितों की संख्या थाणे और पुणे में है. थाणे में 3834 लोग संक्रमित हैं और 47 की मौत हो चुकी है, वहीं पुणे में 3647 लोग संक्रमित हैं लेकिन यहां मरने वालों का आंकड़ा थाणे से कहीं ज्यादा है. इस जिले में कोरोना से 188 लोग अपनी जान गवां चुके हैं.औरंगाबाद में 873, नासिक में 837, रायगढ़ में 414, पालघर में 390, सोलापुर में 371, नागपुर में 352, जलगांव में 250, अकोला में 236, सतारा में 131 और अमरावती में 102 मामले आ चुके हैं.

मुंबई में पुलिसकर्मी पर भी कोरोना का कहर
शनिवार को मुंबई में पुलिस के एक सहायक पुलिस निरीक्षक की कोविड-19 संक्रमण के कारण एक सरकारी अस्पताल में मौत हो गई. अधिकारी ने बताया कि मरीज की बुधवार को जांच की गई थी और उनकी रिपोर्ट शनिवार को आई, जिसमें उन्हें संक्रमित पाया गया. मुंबई पुलिस बल में कोविड-19 से यह दसवीं मौत है. पुलिस के अनुसार राज्य में कोरोना वायरस से 1140 पुलिसकर्मी संक्रमित हैं. इनमें से 862 एक्टिव केस है. 268 मरीज ठीक हो गए हैं.

 

ये भी पढ़ें : महाराष्ट्र पुलिस को मिलेगा आराम, मुंबई समेत इन शहरों में तैनात की जाएगी CAPF

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए महाराष्ट्र से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 17, 2020, 1:35 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button