देश दुनिया

बेंगलुरु में प्राइमरी कॉन्टैक्ट्स से फैला कोरोना, एक दिन में आए 221 केस | Corona spread through primary contacts in Bengaluru 221 cases in a day | nation – News in Hindi

बेंगलुरु में प्राइमरी कॉन्टैक्ट्स से फैला कोरोना, एक दिन में आए 221 केस

शनिवार को राज्य में 221 मामले सामने आए.

रिपोर्ट के अनुसार एक अधिकारी ने कहा कि सख्त आदेश के बावजूद लोग सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन नहीं कर रहे हैं.

नई दिल्ली. कर्नाटक (Karnataka) में बेंगलुरु (Bengaluru) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के अधिकतर मामले प्राइमरी कॉन्टैक्ट से सामने आए हैं. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यहां प्राइमरी कॉन्टैक्ट के माध्यम से कोरोना फैला है. अभी तक यह माना जा रहा था कि ट्रैवेल हिस्ट्री, सांस की गंभीर बीमारी और फ्लू सरीखी वजहें कोरोना फैलने के लिए जिम्मेदार हैं लेकिन बेंगलुरू के संबंध में धारणा ठीक उलट है.

बेंगलुरु महानगर पालिका के एक अधिकारी ने जानकारी दी राज्य में प्राइमरी कॉन्टैक्ट के माध्यम से कोरोना फैलना 17 अप्रैल के बाद शुरू हुआ. इससे पहले महीने भर ट्रैवेल हिस्ट्री वाले लोगों के संक्रमित होने वालों की संख्या थी. शनिवार को बेंगलुरू में 221 मामले सामने आए हैं जिनमें से 141 मामले प्राइमरी कॉन्टैक्ट से जुड़े. 35 ट्रैवेल हिस्ट्री और 19 लोग सांस की किसी गंभीर बीमारी का सामना कर रहे थे.

अंग्रेजी अखबार द टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार महानगर पालिका ने बताया कि प्राइमरी कॉन्टैक्ट में आने वाले अधिकतर लोग कोरोना के मरीज पाए गए. प्राइमरी कॉन्टैक्ट से कोरोना के फैलने के बारे में एक्सपर्ट्स का कहना हैकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना हो पाना, लोगों की लाइफ स्टाइल और खराब इकॉनमिक सोशल हालत है.

प्राइमरी कॉन्टैक्ट से 185, सेंकेंडरी कॉन्टैक्ट से 60 मामले सामने आएरिपोर्ट के अनुसार एक अधिकारी ने कहा कि सख्त आदेश के बावजूद लोग सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन नहीं कर रहे हैं. महानगर पालिका के एक अन्य अधिकारी ने अधिकतर मामले वहां से सामने आ रहे हैं जहां लोगों की आर्थिक और सामाजिक हालत अच्छी नहीं है. पदारायणपुरा, होंगासांद्रा और शिवाजीनगर सरीखे इलाकों में घर बहुत करीब-करीब हैं. होंगासांद्रा में प्राइमरी कॉन्टैक्ट से 185 मामले, सेंकेंडरी कॉन्टैक्ट से 60 और अन्य वजहों से 21 मामले सामने आए.

कर्नाटक में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 23 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1,079 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग ने अपने दैनिक बुलेटिन में कहा कि 494 लोगों को छुट्टी दी जा चुकी है. 548 लोग अब भी संक्रमित हैं. 36 लोगों की मौत हो चुकी है.

यह भी पढ़ें: आत्मनिर्भर भारत योजना से कैसे सुधरेगी इकोनॉमी? डिटेल में पढ़िए सभी ऐलान

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 17, 2020, 2:11 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button