पुणे की फार्मा कंपनी ने किया दावा, इन 3 दवाओं से हो सकता है कोरोना का इलाज | Pune pharma company claims these 3 drugs can cure COVID-19 | nation – News in Hindi


इन तीन दवाओं से हो सकता है कोरोना का इलाज
पुणे (Pune) की फार्मा कंपनी नोवलिड ने दावा किया है कि उसने वो दवा खोज निकाली है जो कोरोना (COVID-19) के इलाज में कारगार साबित होंगी.
2200 दवाओं पर किया रिसर्च
नोवलिड ने करीब 2200 मेडिसिन पर रिसर्च किया जिसके बाद उसने 42 दवाओं को लिस्ट आउट किया. इन 42 दवाओं में से जो सबसे ज्यादा संक्रमण के प्रभाव को खत्म करने में असरदार है उन तीन मेडिसिन को अलग किया गया है. हालांकि इन मेडिसिनों में हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन शामिल नहीं है. नोवलिड फार्मा के साइंटिस्ट सुप्रीत देशपांडे का कहना है कि इन दवाओं के ह्यूमन ट्रायल के लिए ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) से अनुमति मांगी है.
WHO भी कर रहा दवाओं का ट्रायलइस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की तरफ से कुछ दवाओं का ट्रायल किया जाने वाला है. इसमें ये पता लगाया जाएगा कि कोई दवाई कोरोना वायरस से लड़ने के लिए कितनी असरदार है. WHO की इस ट्रायल प्रोग्राम में भारत के भी कम से कम 1500 कोरोना के मरीज शामिल होंगे. इस प्रोगाम में करीब 100 देशों के मरीजों को शामिल किया जाएगा. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने इसको लेकर मरीजों की चयन प्रक्रिया शुरू कर दी है. अब तक भारत के 9 हॉस्पिटल को इस खास प्रोग्राम के लिए चुना गया है. ICMR ने कहा है कि ये संख्या अभी और बढ़ाई जाएगी.
इन दवाओं का होगा ट्रायल
ट्रायल के दौरान मरीजों को एंटी वायरल ड्रग दिए जाएंगे. ये हैं- रेमेडिसविर, क्लोरोक्वीन / हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन, लोपिनवीर-रीटोनवीर . मरीज पर इन दवाओं का परीक्षण किया जाएगा. ट्रायल के दौरान ये पता लगाया जाएगा कि क्या इनमें से किसी दवा का असर कोरोना के मरीज पर हो रहा है या नहीं.
ये भी पढ़ें : कोरोना: गुजरात में पिछले 24 घंटे में 19 की मौत, मरीजों की संख्या 11000 के करीब
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 17, 2020, 10:20 AM IST