देश दुनिया

कोरोना वायरस से लड़ाई के बीच भारत के खिलाफ साजिश रच रहा पाकिस्तान, PoK में अपग्रेड कर रहा स्कर्दू एयरबेस | Pakistan plotting against India upgrading Skardu airbase in PoK | pakistan – News in Hindi

कोरोना वायरस से लड़ाई के बीच भारत के खिलाफ साजिश रच रहा पाकिस्तान, PoK में अपग्रेड कर रहा स्कर्दू एयरबेस

कोरोना से लड़ाई के बीच पाकिस्तान चोरी छिपे स्कर्दू एयरबेस को अपग्रेड कर रहा है.

स्कर्दू एयरबेस (Skardu Airbase) को अपग्रेड करने में चीन (China) भी पाकिस्तान (Pakistan) का साथ दे रहा है. सूत्रों की मानें तो पाकिस्तान ने इस एयरबेस को चीन के अधिकारियों की मदद से तैयार किया है.

नई दिल्ली. पूरी दुनिया समेत भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) का प्रकोप फैलता जा रहा है. दुनिया भर में लाखों लोग इस घातक महामारी की चपेट में हैं, लेकिन ऐसे समय में भी पाकिस्तान (Pakistan) अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा. जब पूरी दुनिया कोविड-19 (Covid-19) के मोर्चे पर लड़ रही है ऐसे समय में भी पाकिस्तान भारत के खिलाफ चोरी से अपनी सैन्य तैयारी को मजबूत करने में लगा हुआ है. कोरोना से लड़ाई के बीच पाकिस्तान चोरी छिपे स्कर्दू एयरबेस को अपग्रेड कर रहा है. ये काम काफी हद तक पूरा भी हो चुका है. स्कर्दू एयरबेस पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (Pakistan Occupied Kashmir) के गिलगित बाल्टिस्तान (Gilgit Baltistan) में है.

चीन की मदद से किया जा रहा है तैयार
स्कर्दू के एयरबेस को अपग्रेड करने में चीन भी पाकिस्तान का साथ दे रहा है. सूत्रों की मानें तो पाकिस्तान ने इस एयरबेस को चीन के अधिकारियों की मदद से तैयार किया है. वरिष्ठ सैन्य सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान भारत के खिलाफ अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देने के लिए इस एयरबेस का इस्तेमाल कर सकता है.

भारतीय वायुसेना के श्रीनगर और लेह एयरबेस (Srinagar-Leh Airbase) से स्कर्दू की दूरी सिर्फ 200 किलोमीटर है. ऐसे में भारतीय सुरक्षा एजेंसिया पाकिस्तान के इस कदम के बाद उस पर पैनी नजर बनाए हुए हैं.पहले भी बांध बनाने का ठेका दे चुका है पाक

हालांकि ये पहला ऐसा मौका नहीं, जब पाकिस्तान ने गिलगित में ऐसा अवैध निर्माण किया है पिछले दिनों उसने बांध बनाने के लिए ठेका दिया था. तब भारत ने गिलगित-बाल्टिस्तान में बांध बनाने के लिए एक बड़ा ठेका देने के पाकिस्तान के कदम पर यह कहते हुए ऐतराज जताया कि उसके (पाकिस्तान के) अवैध कब्जे वाले क्षेत्र में ऐसी परियोजनाएं शुरू करना सही नहीं है.

पाकिस्तान सरकार ने दिआमेर-ब्हाशा बांध के निर्माण के लिए चीन की एक सरकारी कंपनी और अपनी प्रभावशाली सेना के वाणिज्यिक अंग के साथ 442 अरब रूपये के अनुबंध पर हस्ताक्षर किये हैं. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्त ने कहा था कि, ‘‘ हमारा रूख सतत और स्पष्ट रहा है कि जम्मू कश्मीर एवं लद्दाख केंद्रशासित प्रदेशों का पूरा क्षेत्र भारत का अविभाज्य रंग रहा है, है और रहेगा.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ हमने पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले भारतीय क्षेत्र में सभी ऐसी परियोजनाओं को लेकर पाकिस्तान और चीन के सामने लगातार अपना विरोध जताया है और चिंता रखी है.’’

चीन लगातार दे रहा है साथ
चीन ने भारत की आपत्ति की बावजूद पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के गिलगित-बाल्तिस्तान में दिआमेर-ब्हाशा बांध बना रही अपनी सरकारी कंपनी का शुक्रवार को बचाव करते हुए कहा था कि इस बांध को स्थानीय आबादी की भलाई के लिये बनाया जा रहा है.

(एजेंसी के इनपुट के साथ)

ये भी पढ़ें-
पाकिस्तान की वो खास इमारतें जो आज भी देती हैं भारत का होने की गवाही

जानिए ईरान से क्यों घबराया हुआ है पाकिस्तान, बलूचिस्तान को लेकर टेंशन

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए पाकिस्तान से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 16, 2020, 11:15 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button