Uncategorized

कोरोना वायरस से मुक्ति के लिए करें प्रतिदिन हवन : -महंत रोहित शास्त्री

 

*कोरोना वायरस से मुक्तिके लिए करें प्रतिदिन हवन : -महंत रोहित शास्त्री।सबका संदेस न्यूज़ 

जम्मू कश्मीर :- इन दिनों चीन में कोरोना वायरस का खतरा चिंता का विषय बना हुआ है। भारत में इसका संक्रमण न हो इसके लिए तरह-तरह के जतन किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में रविवार को विश्व की सुख-शांति और पर्यावरण शुद्धि व् कोरोना वायरस से राहत के लिए श्री कैलख ज्योतिष एवं वैदिक संस्थान ट्रस्ट ने बनतालाब जम्मू में हवन यज्ञ करवाया।

इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रोहित शास्त्री ने कहा कि हवन की अग्नि से वातावरण शुद्ध होता है। मनुष्य को प्रभावित करने वाली शक्तियां यज्ञ की अग्नि व धुएं से ही समाप्त हो जाती हैं,भारत सरकार गंभीरता से कोरोना वायरस को लेकर उपाय कर रही है।भ्रम व अफवाहों से सचेत रहने की आवश्यकता है। पर्यावरण का हमारे जीवन पर सीधा असर पड़ता है। पर्यावरण का संरक्षण एवं संवर्धन हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। हमें पर्यावरण को बचाने के लिए कर्तव्यनिष्ठ होना चाहिए। प्रकृति के साथ छेड़छाड़ करते हैं तो हमें अनसुनी बीमारियों से लडऩा पड़ता है।अब विश्व में कोरोना वायरस का प्रकोप है। इस से बचने के लिए गाय के गोवर के उपले एवं की लकड़ी, तना और पत्ता, पीपल का तना और छाल, बेल, नीम, पलाश, गूलर की छाल, चंदन की लकड़ी, अश्वगंधा, ब्राह्मी, मुलैठी की जड़, कर्पूर, तिल, चावल, लौंग, गाय का घी, गुग्गल, लोभान, इलायची, शक्कर,जौ,अलावा, सूखा नारियल या गोला,कपुर,गाय का घी,चिरायता, कालमेघ, कपूर, तुलसी, सर्पपंखा, करांजगीरी,गिलोय,कुटकी,बिल्व,नीम की निमोली का मिश्रण बनाकर औषधियुक्त हवन सामग्री से हवन करें।

औषधियुक्त हवन सामग्री से यज्ञ करने से कोरोना डेंगू,स्वाइन फ्लू सहित सांस से संबंधित जो बीमारियां नहीं फैलती है उसकी रोकथाम होती है। प्रतिदिन हवन करे। इससे संक्रमण से बचाव हो सकता है। हवन करने से सभी प्रकार के वायरस खत्म हो जाते है। यह वैदिक संस्कृति परपंरा है। वातावरण की शुद्ध करने के लिए हमारे पूर्वज हवन पूजा किया करते थे। उन्होंने कहा कि विज्ञान में भी साफ है कि हवन से वातावरण शुद्ध होता है। इससे किसी भी वायरस का कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। साथ ही गौ मूत्र का छिड़काव भी कराय। गौमूत्र अमृत के सामान है। पूजा पाठ और गोमूत्र भी कोरोना वायरस का सटीक उपचार है। कोरोना वायरस हवा से फैलने वाली बीमारी है यदि हवन किया जाए तो यह वारस नहीं फैलेगा।

इस अवसर पर पंडित शिव दत्त,दीपक शास्त्री आदि उपस्थित रहे।

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

 

Related Articles

Back to top button