देश दुनिया

घर से निकलते ही कुछ दूर चलते ही मिल गई पुलिस और फिर 10 रुपये का नोट बना लिया मास्क- Meerut youth made mask of 10 rupees note after seeing police checking upum upas | meerut – News in Hindi

घर से निकलते ही कुछ दूर चलते ही मिल गई पुलिस और फिर 10 रुपये के नोट को बना लिया मास्क

मेरठ में एक युवक ने पुलिस को देखते ही मुंह पर 10 रुपये के नोट काे मास्क की तरह लगा लिया.

मेरठ (Meerut) में सीओ सिविल लाइन नौचन्दी क्षेत्र के एल ब्लॉक चौराहे पर चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान बिना मास्क के बाइक पर आ रहे युवकों को जब कोई रास्ता नहीं सूझा तो उन्होंने जेब से दस का नोट निकाला और मुंह पर चिपका लिया.

मेरठ. आप सोच रहे होंगे कि 10 के नोट का मास्क? लेकिन जनाब ये सच है. मेरठ (Meerut) में लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान बिना मास्क के दो युवकों को घर से बाहर निकलना भारी पड़ गया. अभी ये युवक घर से बाहर निकले ही थे कि उनका पुलिस से सामना हो गया. अचानक युवक ने जेब में पड़े 10 का नोट निकाला और अपने मुंह पर चिपका लिया.

लॉकडाउन में बाइक से बाहर निकलना पड़ा भारी

दरअसल लॉकडाउन के दौरान मेरठ में 2 युवक को बाइक पर निकलना भारी पड़ गया. ये जैसे ही घर से सुनसान सड़क पर रफ्तार भरते हुए शास्त्रीनगर एल ब्लॉक चौराहे पर पहुंचे, उनकी सिट्टी पिट्टी गुम हो गई क्योंकि सामने पुलिस खड़ी थी. सीओ सिविल लाइन नौचन्दी क्षेत्र के एल ब्लॉक चौराहे पर चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान बिना मास्क के बाइक पर आ रहे युवकों को जब कोई रास्ता नहीं सूझा तो उन्होंने जेब से दस का नोट निकाला और मुंह पर चिपका लिया.

पुलिस ने दिया मास्क लेकिन बाइक का किया चालानएक युवक ने तो चेहरे पर रुमाल बांध लिया जबकि दूसरे युवक ने 10 रुपए के नोट से मास्क बनाते हुए चेहरे पर लगा लिया. पुलिस भी युवक की ऐसी हरकत देखकर आश्चर्यचकित रह गई. पुलिस ने इन युवकों से पूछताछ की तो मालूम चला कि वो थाना भावनपुर क्षेत्र के ज्ञानपुर के रहने वाले हैं. एक युवक ने अपना नाम आमिर तो दूसरे ने महबूब बताया. ये दोनों थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के जाकिर कॉलोनी में एक ठेकेदार के यहां काम करते हैं और पैसे लेने आये हुए थे. इसके बाद पुलिस ने इन युवकों को मास्क तो दिया लेकिन उनकी मोटरसाइकिल का चालान कर वापस बैरंग भेज दिया.

ये भी पढ़ें:

UP में कोरोना से 95 की मौत और महज 20 दिन में सड़क दुर्घटना ने ली 70 की जान

नुकसान का असर किसी पर नहीं होगा, न कोई नया टैक्स, न कटेगा वेतन: योगी

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मेरठ से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 16, 2020, 6:50 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button