देश दुनिया

दो दिन बाद 75 रुपये बैग घट जाएगी इस खाद की कीमत, सूखने से बच जाते हैं पौधे, good news for farmers After two days price of this fertilizer will cut rs 75 per bag it is essential for plant growth and quality-IPL-DLOP | business – News in Hindi

दो दिन बाद 75 रुपये बैग घट जाएगी इस खाद की कीमत, सूखने से बच जाते हैं पौधे

इस खाद की वजह से पौधे सूखने से बच जाते हैं

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये के काफी कमजोर होने के बावजूद किसानों के हित में आईपीएल ने उठाया ये बड़ा कदम, 18 मई से प्रभावी होंगी नई कीमतें

नई दिल्ली. इंडिया पोटाश लिमिटेड (IPL) ने पोटाश म्यूरिएट की कीमत में 75 रुपये प्रति बैग की कमी कर दी है. घटी हुई कीमत सोमवार, 18 मई से लागू होगी. इस खाद की मौजूदा कीमत 19,000 रुपये प्रति मीट्रिक टन से घटकर अब 17,500 प्रति मीट्रिक टन हो जाएगी. पोटाश म्यूरिएट, जिसे पोटेशियम क्लोराइड के रूप में भी जाना जाता है. यह पौधे के विकास और क्वालिटी के लिए जरूरी होता है. यह प्रोटीन और शुगर के उत्पादन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. यही नहीं पौधों में नमी को बनाए रखने में मदद करता है, जिसकी वजह से पौधे सूखने से बच जाते हैं. इससे पत्तियों को उनका सही आकार मिलता है.

किसानों के हित में घटाई गई कीमत

कंपनी ने कहा है कि किसानों के हित के लिए यह कटौती पिछले एक साल में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये के काफी कमजोर होने और एमओपी पर सरकार की सब्सिडी में 604 रुपये प्रति एमटी के कमी के बावजूद की गई है. सब्सिडी में कमी 1 अप्रैल, 2020 से प्रभावी हो गई है.

 good news for farmers,  fertilizer price, essential for plant growth, IPL, Indian Potash Limited, Potash price, modi government, agriculture, Chemicals and Fertilizers, Indian rupee, US Dollar, किसानों के लिए अच्छी खबर, उर्वरक मूल्य, पौधों की वृद्धि के लिए आवश्यक, आईपीएल, इंडियन पोटाश लिमिटेड, पोटाश मूल्य, मोदी सरकार, कृषि, रसायन और उर्वरक, भारतीय रुपया, यूएस डॉलर

अब पहले से सस्ता मिलेगा पोटाश

आईपीएल के एमडी डॉ. पीएस गहलौत ने कहा कि हम मानते हैं कि इस कदम से उर्वरकों का संतुलित उपयोग होगा, जो भारत सरकार द्वारा किसानों को उर्वरकों पर लागत कम करने और कृषि उत्पादन को बढ़ाने के लक्ष्य की पूर्ति करने का एकमात्र तरीका है. कंपनी हमेशा उर्वरकों के वैज्ञानिक और विवेकपूर्ण उपयोग को बढ़ावा देने के पक्ष में है.

केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा ने समय की जरूरत को ध्यान में रखते हुए किसानों की सहायता के लिए उठाए गए इस बड़े कदम के लिए डॉ. गहलौत को बधाई दी.

ये भी पढ़ें: Economic Package: क्या इसलिए एग्रीकल्चर सप्लाई चेन में रिफॉर्म करना चाहते हैं पीएम मोदी?

ये है किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने का तरीका, इस स्कीम से अब भी वंचित हैं 7 करोड़ किसान

 

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 16, 2020, 6:07 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button