School Timing Change Latest News: बदला गया स्कूलों का समय! अब 12 बजे तक लगेंगी कक्षाएं, इस वजह से शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

भोपाल। School Timing Change Latest News: मध्य प्रदेश में बढ़ती गर्मी और लू की थपेड़ों से लोगों का हाल बेहाल है। मौसम विभाग ने यहां के 30 जिलों में लू का अलर्ट जारी किया है। इसमें ग्वालियर जबलपुर जैसे जिले शामिल हैं। इसके अलावा आने वाले दिनों में मौसम में बदलाव के चलते तपन से राहत मिलती दिखाई पड़ रही है। हालही में तेज गर्मी के चलते राजधानी भोपाल के स्कूलों के समय में बदलाव भी हुआ है।
बता दें कि मध्यप्रदेश में इन दिनों भीषण गर्मी ने अपने प्रकोप से लोगों को जकड़ रखा है। जिससे तपती धूप से लोगों का हाल बेहाल होता जा रहा है। ऐसे में अब भोपाल में कक्षा एक से आठवीं की कक्षाएं 12 बजे तक संचालित होंगी। भीषण गर्मी में विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए शिक्षा विभाग ने ये फैसला लिया है। इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी एन के अहिरवार ने आदेश भी जारी कर दिया है।