देश दुनिया

सेना के टूर ऑफ ड्यूटी कार्यक्रम के मुरीद हुए आनंद महिंद्रा, कहा ट्रेनिंग लेने वालों को उनकी कंपनी नौकरी में देगी तरजीह – Anand mahindra endorses indian armys tour duty plans and says he will consider the candidature of the youth for job | nation – News in Hindi

सेना के 'टूर ऑफ ड्यूटी' कार्यक्रम के मुरीद हुए आनंद महिंद्रा, कहा- ट्रेनिंग लेने वालों को उनकी कंपनी नौकरी में देगी तरजीह

आनंद महिंद्रा

भारतीय सेना (Indian army) तीन साल के लिए ‘टूर ऑफ ड्यूटी’ के लिए आम नागरिकों को अपनी संस्था में शामिल होने के प्रस्ताव पर विचार कर रही है.

नई दिल्ली. देश के दिग्गज उद्योगपति आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने भारतीय सेना  (Indian Army) के ‘टूर ऑफ ड्यूटी’ (Tour of Duty) कार्यक्रम का समर्थन किया है. उन्होंने कहा है जो युवा ऐसी ट्रेंनिंग लेकर आएंगे उन्हें उनकी कपंनी नौकरी में तरजीह दे सकती है. बता दें कि सेना में इस प्रस्ताव पर चर्चा की जा रही है. इसके तहत आम नागरिकों को राष्ट्र की सेवा करने के लिए तीन साल की टूर ड्यूटी की अनुमति दी जाएगी.

नौकरी में देंगे तरजीह
समाचार एजेंसी एएनआई को ईमेल में महिंद्रा ने लिखा, ‘मुझे हाल ही में पता चला कि भारतीय सेना टूर ऑफ ड्यूटी के प्रस्ताव पर विचार कर रही है. इसके तहत युवाओं को सेना के साथ बतौर जवान या अफसर के तौर पर जुड़कर अच्छा अनुभव मिलेगा. मुझे लगता है कि टूर ऑफ ड्यूटी के तौर पर मिलिटरी ट्रेनिंग के बाद जब युवा नौकरी करेंगे तो ये उनके लिए काफी फायदेमंद साबित होगा. हमारी कंपनी भी मिलिटरी ट्रेनिंग लेने वाले ऐसे युवाओं को नौकरी देने पर विचार करेगी.’

क्या है टूर ऑफ ड्यूटी कार्यक्रम?पूर्व की परिस्थितियों में एक प्रमुख बदलाव करते हुए, भारतीय सेना तीन साल के लिए ‘टूर ऑफ ड्यूटी’  के लिए आम नागरिकों को अपनी संस्था में शामिल होने के प्रस्ताव पर विचार कर रही है.सेना के प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि की. ये प्रस्ताव देश की सर्वश्रेष्ठ प्रतिभा को अपनी ओर आकर्षित करने के भारतीय सेना के प्रयासों का हिस्सा है. वर्तमान में, जो सबसे छोटा कार्यकाल है, वह शॉर्ट सर्विस कमीशन (Short Service Commission) के तहत 10 साल का है. सूत्रों ने कहा कि युवाओं के लिए इसे और अधिक आकर्षक बनाने के लिए बल के शीर्ष अधिकारियों द्वारा लघु सेवा आयोग की समीक्षा भी की जा रही है. भारतीय सेना पिछले कई वर्षों से अधिकारियों की कमी का सामना कर रही है और जल्द से जल्द इसे दूर करना चाहती है.

ये भी पढ़ें:

Cyclone Amphan: 8 राज्यों में अलर्ट, अगले 24 घंटे में आ सकता है चक्रवाती तूफान

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर दर्दनाक हादसा, ऑटो से बिहार जा रहे दंपति की मौत

 

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 16, 2020, 1:07 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button