देश दुनिया

फ्लाइट शुरू हुईं तो कोरोना को रोकना नामुमकिन, भारत के 15 एयरपोर्ट हाई रिस्क वाले: स्टडी | Coronavirus outbreak india lockdown if flights resume covid 19 cases could spread unevenly | nation – News in Hindi

नई दिल्ली. भारत समेत दुनिया के तमाम देश इस वक्त कोरोना वायरस (Coronavirus) के प्रकोप से जूझ रहे हैं. चीन से ज्यादा भारत में कोरोना के मरीज पाए गए हैं. देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 85,784 पर पहुंच गई है. चीन में अब तक 84,031 कोरोना के मामले प्रकाश में आए हैं. कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देश में 24 मार्च से लॉकडाउन (Lockdown) है. हालांकि, सरकार धीरे-धीरे इसे खोल रही है. चुनिंदा ट्रेनों के बाद अब डोमेस्टिक फ्लाइट को भी दोबारा शुरू करने की बात कही जा रही है. इस बीच दुनियाभर में 1,364 एयरपोर्ट पर हुए एक स्टडी में पाया गया है कि अगर उड़ानें फिर से शुरू होती हैं, तो कोरोना के मामले और तेज गति से फैलेंगे. इस स्टडी में भारत के 15 एयरपोर्ट को हाई रिस्क कैटेगरी में रखा गया है.

अंग्रेजी अखबार ‘इंडियन एक्सप्रेस’ की एक रिपोर्ट में ये स्टडी प्रकाशित की हुई है. इस स्टडी में कहा गया है कि भारत में जनसंख्या घनत्व है और लगातार घरेलू उड़ानें कोरोना वायरस के प्रकोप को फैलने के प्रमुख कारणों में एक है. अलग-अलग देशों से आने वाले लोग भी फ्लाइट और एयरपोर्ट पर संक्रमण फैला सकते हैं. इस स्टडी में दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट को सबसे ज्यादा हाई रिस्क (0.5) वाला बताया गया है. इसके बाद मुंबई के छत्रपति शिवाजी एयरपोर्ट (0.45) और बेंगलुरु में केम्पेगौड़ा हवाई अड्डा (0.27) हाई रिस्क की लिस्ट में शामिल हैं.

वहीं, दूसरे देश के एयरपोर्ट की बात करें, तो इसमें सबसे पहले नंबर पर बीजिंग कैपिटल एयरपोर्ट है, जहां हाई रिस्क का रेट 0.74 है. इसके बाद हांगकांग का नंबर आता है. सिंगापुर एयरपोर्ट तीसरे और दिल्ली एयरपोर्ट चौथे नंबर पर है.

इस स्टडी में कहा गया है कि कोरोना वायरस से लड़ रहे भारत के लिए सबसे ज्यादा खतरा डोमेस्टिक फ्लाइट के यात्रियों से है. वायरस के संक्रमण फैलने की शुरुआत एयरपोर्ट से ही हो रही है. भारत के लिए 10 सबसे हाई रिस्क वाले एयरपोर्ट में 8 तो सबसे ज्यादा बिजी एयरपोर्ट भी हैं. स्टडी में ये पाया गया है कि 20 सबसे ज्यादा रिस्क वाले एयरपोर्ट में 15 एयरपोर्ट भारत में स्थित हैं.भारत में कब से दोबारा शुरू हो सकती है फ्लाइट?
लॉकडाउन में देश के कई हिस्सों में अलग-अलग राज्यों के फंसे लोगों को घर पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार ने 12 मई से ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है. अब कहा जा रहा है कि 19 मई से एयर इंडिया खास तौर पर घरेलू उड़ान भी शुरू करेगी. इसके तहत लोगों को हवाई मार्ग से उनकी मंजिल तक पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी. बताया जा रहा है कि घरेलू उड़ान 2 जून तक चलेंगीं.

सीमित संख्या में होंगी उड़ान
अधिकतर फ्लाइट्स दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद और बेंगलुरू से होंगी. चेन्नै के लिए एक फ्लाइट होगी. यह कोच्चि-चेन्नै फ्लाइट होगी जो 19 तारीख को चलेगी. दिल्ली के लिए 173, मुंबई के लिए 40, हैदराबाद के लिए 25 और कोच्चि के लिए 12 फ्लाइटें होंगी.

दिल्ली से जो फ्लाइट्स होंगी वो जयपुर, बेंगलुरु, हैदराबाद, अमृतसर, कोच्चि, अहमदाबाद, विजयवाड़ा, गया, लखनऊ और कुछ दूसरे शहरों के लिए होंगी.

ये भी पढ़ें:- जल्द शुरू हो सकती हैं फ्लाइट्स! एयरपोर्ट अथॉरिटी ने जारी किए यात्रियों के लिए जरूरी नियम

लॉकडाउन के बाद चालू होंगी फ्लाइट, ड्रेस की जगह PPE और मास्क पहनेंगे क्रू मेंबर



Source link

Related Articles

Back to top button