घरेलू रक्षा उत्पाद और एयरोस्पेस निर्माण के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दी 400 करोड़ की योजना को मूजरी | defence minister rajnath singh gives approval to 400 crore defence and aerospace manufacturing scheme | nation – News in Hindi
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दी स्कीम को मंजूरी.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath singh) ने शुक्रवार को 400 करोड़ रुपये की डिफेंस टेस्टिंग इंफ्रास्ट्रक्चर स्कीम को लॉन्य करने की मंजूरी दे दी है.
बता दें कि हाल ही में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि उनका मंत्रालय सीमाओं पर दिखाई देने वाले या कोरोना वायरस जैसे अदृश्य शत्रुओं, सभी को नष्ट करने के लिए प्रतिबद्ध है.उन्होंने कहा था कि भारत को सैन्य निर्माण क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनना चाहिए और सरकार एक नीतिगत खाका लाकर घरेलू रक्षा उद्योग का समर्थन कर रही है.
In order to give boost to domestic defence&aerospace manufacturing, Defence Min Rajnath Singh has approved the launch of Defence Testing Infrastructure Scheme (DTIS) with an outlay of Rs 400 cr for creating state of the art testing infrastructure for this sector:Defence Ministry pic.twitter.com/8z6Pxq6BPJ
— ANI (@ANI) May 15, 2020
उन्होंने कहा था, ‘मैं अपने देशवासियों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि रक्षा मंत्रालय देश के सभी दुश्मनों को नष्ट करने के लिए प्रतिबद्ध है-चाहे वे सीमाओं पर दिखाई देने वाले शत्रु हों या कोरोना वायरस जैसे अदृश्य शत्रु.’ रक्षा मंत्री ने कहा था कि सरकार ने नए लक्ष्य तय किए हैं और रक्षा उत्पादन में स्वदेशीकरण हासिल करने के लिए सही नीति खाका तैयार की है.
रक्षा मंत्री ने कहा था, ‘हमें हमेशा यह ध्यान रखना है कि स्वदेशी तकनीक और स्वदेशी निर्माण का कोई विकल्प नहीं है। हम वास्तव में तभी आत्मनिर्भर होंगे जब भारत प्रौद्योगिकी के आयातकर्ता के बजाय निर्यातक बनने में सफल होगा.’ उन्होंने कहा था, ‘हमारी यात्रा लंबी है, लेकिन महत्वपूर्ण बात यह है कि हमने इस पर काम किया है। हम भारत को रक्षा उपकरणों के विनिर्माण राष्ट्र के रूप में स्थापित करने के लिए लगातार काम करेंगे.’
यह भी पढ़ें: लॉकडाउन 4.0 में मिल सकती हैं ये छूट, 11 राज्य कर रहे हैं ये प्लानिंग
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 15, 2020, 8:00 PM IST