ट्रंप ने दी अमेरिका से बाहर मैन्युफैक्चरिंग करने वाली कंपनियों को एक्स्ट्रा टैक्स वसूलने की धमकी – Donald Trump want Extra Taxes from Companies Manufacturing Outside America | business – News in Hindi
ट्रंप ने दी अमेरिका से बाहर मैन्युफैक्चरिंग करने वाली कंपनियों को धमकी
ट्रंप (Donald Trump) ने चीन से अपने विनिर्माण कारोबार को अमेरिका लाने के बजाए भारत और आयरलैंड जैसे देशों में ले जाने की तैयारी कर रहीं ऐपल (Apple) जैसी अमेरिकी कंपनियों पर नए टैक्स (New Tax) लगाने की धमकी दी है.
इन कंपनियों को टैक्स इन्सेंटिव दिया गया
ट्रंप ने फॉक्स बिजनेस न्यूज के साथ एक साक्षात्कार में कहा कि कंपनियों को कर प्रोत्साहन दिया गया था, ताकि वे अपने विनिर्माण कारोबार को वापस अमेरिका लाएं. उन्होंने कहा कि ऐपल ने कहा है कि अब वे भारत जाने वाले हैं. वे चीन से हटकर कुछ उत्पादन भारत में करने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर वे करते हैं, तो आप समझ लीजिए कि हम ऐपल को थोड़ा सा झटका देंगे, क्योंकि वे एक ऐसी कंपनी के साथ प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं, जो हमारे द्वारा किए गए व्यापार सौदे का हिस्सा थी. इसलिए यह ऐपल के लिए थोड़ा अनुचित है, लेकिन हम अब इसकी इजाजत नहीं देंगे.
ये भी पढ़ें: जल्द शुरू हो सकती हैं फ्लाइट्स! Airport Authority ने जारी किए नए नियमअगर हम अपनी सीमाओं को बंद कर देंगे तो क्या होगा?
उन्होंने कहा कि अगर हम दूसरे देशों की तरह अपनी सीमाओं को बंद कर लेंगे, तो ऐपल अपने शत प्रतिशत उत्पादों को अमेरिका में ही बनाएगी.’ न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक ऐपल अपने उत्पादन के बड़े हिस्से को चीन से भारत स्थानांतरित कर रही है. चीन में घातक कोरोना वायरस महामारी के सामने आने के बाद वहां विनिर्माण करने वाली कई टेक कंपनियों की आपूर्ति श्रृंखला बाधित हो गईं.
विनिर्माण को अमेरिका वापस लाने की कोशिश
ट्रंप ने कहा कि इन कंपनियों को बात समझनी होगी, क्योंकि वे सिर्फ चीन नहीं जा रही हैं. आप देखिए वे कहां जा रही हैं… वे भारत जा रही हैं, वे आयरलैंड जा रही हैं और वे सभी जगह जा रही हैं, वे उन्हें बनाएंगी. उन्होंने कहा कि ऐसे में, आपको नहीं लगता है कि प्रोत्साहनों के संदर्भ में कुछ करने की जरूरत है. ट्रंप ने कहा कि मुझे ऐसा करना होगा. ट्रंप ने कहा कि बात स्पष्ट है, जब वे उत्पाद बाहर बनाते हैं तो उस पर टैक्स लगाना एक उपाए है. हमें उनके लिए ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है. उन्हें हमारे लिए करना होगा. ट्रंप ने कहा कि वह विनिर्माण को अमेरिका में वापस लाना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें: क्या सैलरी पाने वाले लोगों पर लागू होगी TDS में 25% की छूट? सरकार ने दिया जवाब
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 15, 2020, 8:04 PM IST