देश दुनिया

नेवी के पायलट ने अनोखे अंदाज में मांगी छुट्टी, शादी को बताया परमाणु बम, पत्र वायरल | Letter written about the marriage of a navy pilot went viral on social media | nation – News in Hindi

नेवी के पायलट ने अनोखे अंदाज में मांगी छुट्टी, शादी को बताया 'परमाणु बम', पत्र वायरल

नौसैनिक पायलट की शादी को लेकर लिखा पत्र सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

गोवा (Goa) में भारतीय नौसेना (Indian Navy) के लेफ्टिनेंट कमांडर निशांत सिंह ने आईएनएस हंस (INS Hansa) के आईएनएएस 300 के कमान अधिकारी को यह पत्र लिखा था.

पणजी. नौसैना के एक पायलट के अपनी शादी के लिए छुट्टी मांगने के लिए लिखा पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. पायलट द्वारा लिखे पत्र का शीर्षक था, ‘गोली खानी की आज्ञा दें’ जिसके जवाब में अधिकारी ने लिखा ‘नरक में स्वागत’ है. यह अनोखा संवाद सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

लेफ्टिनेंट कमांडर ने लिखा खत- आप पर यह बम गिराने पर खेद
गोवा में भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट कमांडर निशांत सिंह ने आईएनएस हंस के आईएनएएस 300 के कमान अधिकारी को यह पत्र लिखा था. निशांत ने 9 मई को लिखे पत्र में शादी करने की जानकारी देते हुए लिखा, ‘इतने कम समय में यह बम आप पर गिराने का खेद है लेकिन आप भी इस बात पर राजी होंगे कि, मैं खुद पर एक परमाणु बम गिराने जा रहा हूं और मुझे लगता है कि युद्ध के समय जैसी परिस्थिति को देखते हुए हम तत्काल निर्णय लेते हैं, उसी तरह मौजूदा परिस्थिति को देखते हुए मैं इस पर दोबारा विचार नहीं कर सकता.’

मिग पायलट ने कहा, ‘ऊपरोक्त विषय में, मैं आधिकारिक तौर पर पूरी तरह से शांति में अपना बलिदान करने के लिए आपकी मंजूरी चाहता हूं, पूरी तरह से कर्तव्य की रेखा से बाहर और वैवाहिक जीवन के इस कब्रिस्तान में कई अन्य बहादुर पुरुषों का साथी बनना चाहता हूं.’वरिष्‍ठ अधिकारी ने दिया ये जवाब

वरिष्ठ अधिकारी को शादी का निमंत्रण देते हुए उन्होंने कहा, ‘मैं वादा करता हूं कि ड्यूटी पर कभी भी दोबारा ऐसा कुछ नहीं करूंगा या अपने प्रशिक्षु पायलटों को ऐसे कुछ नहीं सिखाऊंगा.’ कमान अधिकारी ने लाल स्याही में हस्तलिखित उत्तर में सिंह को याद दिलाया कि, ‘तुम्हारे एकल जीवन में मैं तुम्हारा प्रशिक्षक था…. एसीपी के तौर पर तुम्हें मिग उड़ाते हुए देखना मेरे लिए काफी गौरवपूर्ण क्षण था.’

उन्होंने कहा, ‘तुममे एक उत्साह देखा, मुझे हमेशा पता था कि तुम अलग हो…. लेकिन सभी अच्छी चीजों का अंत आता है.’ सीओ ने कहा, ‘नरक में तुम्हारा स्वागत है.’ नौसेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह दोनों के बीच हुआ एक निजी संवाद था. उन्होंने कहा, ‘नौसेना कर्मी की शादी हो गई है.’

ये भी पढ़ें:

कोविड-19 के 79% मामले सिर्फ 30 निगम क्षेत्रों से आए, कुल केस बढ़कर हुए 81970

किसानों को सशक्त करके देश को आत्मनिर्भर बनाना, PM मोदी की दूरदर्शिता: अमित शाह

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 15, 2020, 10:06 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button