Uncategorized

केशकाल बीईओ ने जारी किया लापरवाह शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस 

कोण्डागांव । कोण्डागांव बीईओ ने दर्जनभर स्कूलों का निरीक्षण किया और लापरवाह शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया। कोण्डागांव जिले में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने हेतु कलेक्टर नीलकंठ टेकाम के निर्देशानुसार तथा जिला शिक्षा अधिकारी राजेश मिश्रा के मार्गदर्शन में केशकाल विकासखण्ड के अंदरुनी, अतिसंवेदनशील ग्रामों में संचालित शालाओं का निरीक्षण विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी ईमेल बघेल द्वारा किया जा रहा है। 15 फरवरी को ईरागांव संकुल के सवालवाही, चुरेगांव, कावागांव, डुंडाबेड़मा के प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूलों का निरीक्षण कर बच्चों की शिक्षा स्तर का मूल्यांकन किया। इस दौरान एबीईओ मनोज दुबे भी साथ में मौजूद थे। विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा अध्यनरत् बच्चों से सीधे पहाड़ा, जोड़, घटाव, गुणा, भाग जैसे गणितीय संक्रिया के बारे में एवं अंग्रेजी जैसे विषयों पर शिक्षा गुणवत्ता का परख किया गया। वहीं जिन स्कूल के बच्चों के द्वारा कुछ  नहीं बताया गया, उन स्कूलों के जिम्मेदार शिक्षकों को 15 दिनों के अंदर शिक्षा का स्तर सुधारने हेतु समय दिया गया। हद तो तब हो गई जब प्राथमिक शाला मुनगापारा के शिक्षक कमलू मरकाम ऑन ड्यूटी पर ही नशे की हालत में पाए गए। वहीं बिंझे संकुल के माध्यमिक शाला कलेपाल में पुरन्दर ध्रुव एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल बिंझे के प्राचार्य श्री साहू अनाधिकृत रूप से शाला से अनुपस्थित मिले। सभी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है, संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर विभागीय कार्यवाही करने की बात अधिकारी द्वारा कही गई। राउतपारा बुईके जुगानार तथा उइके जुगानार के स्कूलों की स्थिति संतोषप्रद पाया गया। विकासखंड शिक्षा अधिकारी ईमेल सिंह बघेल ने बताया कि जो शिक्षक स्कूल में बच्चों को नहीं पढ़ाते या जिन स्कूलों की शिक्षा गुणवत्ता बेहत्तर नहीं है, उनके विरुद्ध पंचायत शिक्षक भरती नियम 1998 व छत्तीसगढ़ सिविल सेवा 1965 के तहत कार्रवाही की जावेगी।               

 ज्ञातव्य है कि डाॅ.एपीजे अब्दुल कलाम शिक्षा गुणवत्ता अभियान के तहत् वर्ष 2015 से शिक्षा गुणवत्ता अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत अधिकारी नियमित रूप से स्कूलों में जाकर शैक्षणिक गुणवत्ता के स्तर का आंकलन कर रहे हैं। साथ ही स्कूलों में साफ-सफाई, वृक्षारोपण, मध्यान्ह भोजन, पाठ्यपुस्तक और गणवेश वितरण आदि के संबंध में भी जानकारी ली जा रही है।

सबका संदेस ब्यूरो, कोंडागांव 9425598008

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button