छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

बीएसपीकर्मी धोटे ने अपने एकल अभिनय से कोरोना के प्रति लोगों को किया जागरूक

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के केपिटल रिपेयर रिफ्रेक्टरी विभाग में कार्यरत् वरिष्ठ योजना सहायक तरूण कुमार धोटे ने स्वस्फूर्त होकर कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए टाउनशिप के बाजार-बाजार यमराज बनकर घूमते रहे। श्री धोटे ने अपने अभिनय क्षमता का उपयोग इस राष्ट्रीय संकट में लोगों को जगाने के लिए किया है।

श्री धोटे ने अपने एकल अभिनय के लिए स्वयं ही स्क्रिप्ट तैयार की और विभिन्न स्थानों पर लगने वाले बाजार में बकायदा यमराज की वेशभूषा धारण कर लोगों को कोरोना से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का महत्व समझाते रहे। साथ ही मास्क पहनकर कोरोना वायरस से बचाव के तरीके बताते रहे। इसके अतिरिक्त साबुन से हाथ धोने से लेकर सैनिटाइजर के प्रयोग तक सभी जरूरी सावधानियों पर अपनी बात को बड़े ही रोचक ढंग से रखने में सफल हुए।

श्री धोटे यमराज के वेशभूषा में जब बाजार में प्रवेश करते ही वे आवाज लगाते थे देश दुनिया का ऐसा कोई कोना नहीं, जहाँ मेरा यमदूत कोराना नहीं। उनके वेशभूषा और डायलॉग से लोग उनकी ओर आकर्षित होते हैं। फिर वे कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु अपनी बात बड़े ही रोचक व नाटकीय अंदाज से लोगों तक पहुँचाने में सफल होते हैं।

श्री धोटे का कहना है कि आज कोरोना को कहीं कोई इलाज नहीं है। परन्तु इससे सुरक्षा हम स्वयं ही कर सकते हैं। हम सुरक्षित रहेंगे तो हमारा परिवार सुरक्षित रहेगा, हमारा समाज सुरक्षित रहेगा और हमारा देश सुरक्षित रहेगा। विगत दिनों उन्होंने सेक्टर-7 के साप्ताहिक बाजार में अपनी प्रस्तुति देकर लोगों को कोरोना के प्रति अलख जगाने में अपन महती योगदान दिया है।

उल्लेखनीय है कितरूण कुमार धोटे एक सिद्धस्त कलाकार हैं। वे स्कूल के समय से ही नाटकों में अभिनय करते रहे हैं। इसके अतिरिक्त संयंत्र द्वारा आयोजित ईडी (पी एंड ए) ट्रॉफी में भी अनेकों पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं।

Related Articles

Back to top button