छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
थोक एवं फुटकर सब्जी बाजार, फल दुकानें शनिवार एवं रविवार को रहेगी बंद
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
भिलाई। उपायुक्त अशोक द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत दिन शनिवार एवं रविवार को, मेडिकल सेवाएं, दूध, डेयरी को छोड़कर समस्त दुकानें बंद रहेगी! उपरोक्त अत्यावश्यक सेवा की दुकानें ही खुलेंगी, शेष दुकाने लॉक डाउन में बंद रहेंगी! इसके अतिरिक्त शनिवार एवं रविवार को दोनों दिन, थोक एवं फुटकर सब्जी बाजार, एवं फल आदि की दुकानें भी पूर्णत: बंद रहेंगी!