Uncategorized
संकुल बनजुगनी में कैंडल जलाकर दी गई शहीदो को श्रद्धांजलि
कोंडागांव । संकुल बनजुगानी मे मासिक बैठक रखी गई थी, इस बैठक मे चर्चा पत्र पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई । बैठक में 15 प्राथमिक शालाओं एवं 7 माध्यमिक शालाओं के शिक्षक शामिल हुये । बैठक उपरांत पुलवामा में आतंकवादी हमले में शहीद हुये हमारे देश के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि कैंडल जला कर एवं दो मिनट मौन धारण कर दी गई ।
इस कार्यक्रम मे संकुल समन्वयक श्री रोशन सहारे, शिक्षक संतोष ठाकुर, रूप दास नाग, राम सिंह नेताम, कमल कश्यप, माधुरी मेश्राम, प्रीती नाग, शकुन कोर्राम, जैनी नेताम, अनूपा निषाद, सत्या गौतम, उमेश देवांगन, गंगा नेताम, मनोज चौहान, संतोष निषाद, प्रभु मरकाम, रमेश ठाकुर, जैलु मरकाम, सुकमन नेताम, बिरस यादव, राज कुमार यादव, पुनउ कुमेटी, शामिल हुये ।
सबका संदेस ब्यूरो, कोंडागांव 9425598008