देश दुनिया

Mumbai Wankhede Stadium used as quarantine facility | मुंबई का यह मशहूर स्टेडियम क्वारंटाइन सेंटर में होगा तब्दील, BMC ने लिखा खत | nation – News in Hindi

मुंबई का यह मशहूर स्टेडियम क्वारंटाइन सेंटर में होगा तब्दील, BMC ने क्रिकेट एसोसिएशन को लिखा खत

महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं.

कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज करने के लिए वानखेड़े स्टेडियम को क्वारंटाइन सेंटर में तब्दील किया गया है.

मुंबई. महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना संक्रमण (Corona virus) के मामलों को देखते हुए बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) को मशहूर वानखेड़े स्टेडियम सौंपने का निर्देश दिया है. कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज करने के लिए वानखेड़े स्टेडियम को क्वारंटाइन सेंटर में तब्दील किया जाएगा.

MCA को जारी एक पत्र में, MCGM सहायक आयुक्त ने कहा- “जिस तरह से होटल / लॉज / क्लब / कॉलेज / प्रदर्शनी केंद्र / डॉर्मिटरीज / मैरिज हॉल / जिमखाना / बैंक्वेट हॉल पर तत्काल प्रभाव से सौंपने का दिया जाता है. ठीक उसी तरह से स्टेडियम को क्वारंटाइन सेंटर में तब्दील करने का आदेश जारी किया जा रहा है. पत्र में कहा गया है कि परिसर का उपयोग मुंबई के ‘ए’ वार्ड में रहने वाले आपातकालीन कर्मचारियों और कोविड ​​-19 पॉजिटिव रोगियों के संपर्क को समाप्त करने के लिए किया जाएगा.

नहीं सौंपा स्टेडियम को तो होगी कार्रवाई
पत्र में आगे कहा गया है, “उचित समय पर उचित दरों पर आपके परिसर के उपयोग के लिए भुगतान अलग से किया जाएगा.” साथ ही यह भी कहा गया है कि अगर, स्टेडियम को क्वारंटाइन सेंटर के तौर पर इस्तेमाल करने के लिए नहीं दिया जाता है तो इस पर भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी. (48 में से 1860) और संबंधित सीनियर पीआई को आपके खिलाफ उचित कार्रवाई करने के लिए सूचित किया जाएगा.”

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 15, 2020, 9:26 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button