लॉकडाउन का हुआ फ़ायदा- महाराष्ट्र में रिश्वतखोरी के मामलों में आई भारी कमी | Maharashtra lockdown- huge reduction in bribery cases | maharashtra – News in Hindi


महाराष्ट्र में रिश्वतखोरी हुई कम
लॉकडाउन (Lockdown) के चलते महाराष्ट्र (Maharashtra) में रिश्वतखोरी के मामलों में अप्रैल 2020 में 88 प्रतिशत और मई में अब तक लगभग 84 प्रतिशत की गिरावट आई है.
88 से 84% तक की आई कमी
अधिकारी ने बताया कि पिछले साल अप्रैल में, रिश्वत के 58 मामले दर्ज किए गए थे, जिनमें 77 आरोपी शामिल थे, जबकि मई में इस तरह के 32 मामले दर्ज किए गए थे, जिनमें 41 आरोपी शामिल थे. 2019 के इन दो महीनों की तुलना अगर इस साल के महीनों से की जाए तो अप्रैल 2020 में इन मामलों में 88 प्रतिशत और मई में अब तक लगभग 84 प्रतिशत की गिरावट आई है. इस साल जनवरी से, एसीबी ने राज्य भर में रिश्वतखोरी के मामले में आरोपियों को पकड़ने के लिए 211 जाल बिछाए हैं, जिनमें 290 से अधिक सरकारी अधिकारियों और अन्य व्यक्तियों को पकड़ा गया है.
राज्य में 31 मई तक बढ़ सकता है लॉकडाउनराज्य में कोरोना संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में उद्धव ठाकरे सरकार ने राज्य के कुछ जिलों में 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने के संकेत दिए हैं. महाराष्ट्र सरकार ने गुरुवार को मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर), पुणे, सोलापुर, औरंगाबाद और मालेगांव में लॉकडाउन 31 मई तक बढ़ाने का इरादा जताया है, जो राज्य में कोविड-19 हॉटस्पॉट (संक्रमण से अत्यधिक प्रभावित क्षेत्र) के रूप में उभरे हैं. अधिकारी ने बताया, ‘सरकार ने 31 मई तक एमएमआर, पुणे, सोलापुर, औरंगाबाद और नासिक जिले के मालेगांव शहर में लॉकडाउन बढ़ाने की अपनी मंशा व्यक्त की. राज्य का दृष्टिकोण लिखित रूप में केंद्र को दिया जाएगा.’
कोरोना संक्रमितों की संख्या 27524
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 27524 पर पहुंच गई. जिनमें 1019 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. अकेले मुंबई में संक्रमण के 16738 मामले हैं और 621 लोगों की मौत हुई है.
ये भी पढ़ें : महाराष्ट्र में कोरोना की मार! एक दिन में मिले 1602 नए मरीज, 40 की मौत
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए महाराष्ट्र से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 15, 2020, 12:15 PM IST