देश दुनिया

covid19 india 15th may mohfw data in hindi | 24 घंटे में आए 3967 नए मामले, 100 लोगों की हुई मौत, संक्रमितों का आंकड़ा 81,000 के पार | nation – News in Hindi

Covid19: 24 घंटे में आए  3967 नए मामले, 100 लोगों की हुई मौत, संक्रमितों का आंकड़ा 81,000 के पार

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MOHFW) द्वारा जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को Coronavirus से 2649 लोगों की मौत हुई.

नई दिल्ली. देश भर में कोरोना वायरस के कुल मामलों की 81,970 संख्या हो गई है. वहीं अब एक्टिव 51401 केस हैं. शुक्रवार को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MOHFW) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश भर में कोरोना के चलते कुल 2649 मौतें हो चुकी हैं. वहीं 27919 लोग ठीक हुए. इसके साथ ही 1 मरीज ठीक होने से पहले विदेश चला गया. कुल मरीजों में 111 लोग विदेशी हैं. शुक्रवार को जारी आंकड़े के अनुसार 24 घन्टे में 3967 नए मामले आए और 100 मौत हुई.

अब तक अंडमान-निकोबार में 33, आंध्र प्रदेश में 2205 अरुणाचल प्रदेश में 1 , असम 87, बिहार 994, चंडीगढ़ 191, छत्तीसगढ़ 60, दादर -नगर हवेली 1, दिल्ली 8470, गोवा 14, गुजरात 9591, हरियाणा 818, जम्मू-कश्मीर 983, झारखंड 197, कर्नाटक 987, केरल 560, लद्दाख 43, मध्य प्रदेश 4426, महाराष्ट्र में 27524, मणिपुर 3, मेघालय 13, मिजोरम 1, ओडिशा 611, पुड्डुचेरी 13, पंजाब 1935, राजस्थान 4534, तमिलनाडु 9674, उत्तराखंड 78, उत्तर प्रदेश 3902 और पश्चिम बंगाल में 2377,त्रिपुरा156, तेलंगाना 1414 और हिमाचल प्रदेश में 59 मामले सामने आए हैं.

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 15, 2020, 8:59 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button