गुजरात में कोरोना वायरस के 324 नए केस, संक्रमितों की संख्या 10,000 के करीब | Gujarat records 324 new coronavirus cases 20 deaths total cases rise to 9562 | nation – News in Hindi


गुजरात में संक्रमितों की संख्या 9,592 है जिनमें से 5,253 लोगों का इलाज अब भी इलाज चल रहा है.
गुजरात (Gujarat) के अहमदाबाद (Ahmedabad) जिले में पिछले 24 घंटे में कोराना वायरस (Coronavirus) के 265 नए मामले सामने आने के बाद शहर में वायरस के मामले बढ़कर गुरुवार को 6,910 हो गए.
गुजरात में संक्रमितों की संख्या 9,592 है जिनमें से 5,253 लोगों का इलाज अब भी इलाज चल रहा है. वहीं 586 लोगों की संक्रमण की वजह से मौत हो चुकी है. इसके अलावा राज्य में 1,24,709 नमूनों की जांच की गई है.
गुजरात के अहमदाबाद (Ahmedabad) जिले में पिछले 24 घंटे में कोराना वायरस के 265 नए मामले सामने आने के बाद शहर में वायरस के मामले बढ़कर गुरुवार को 6,910 हो गए.
अहमदाबाद में कल से खुलेंगी राशन की दुकानेंगुजरात के अहमदाबाद में कोरोना वायरस के प्रसार की रोकथाम के मद्देनजर पिछले एक सप्ताह से बंद सब्जी, राशन और दैनिक जरूरतों के सामान की दुकानें शुक्रवार से दोबारा खोली जाएंगी. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
अहमदाबाद नगर निगम ने सात मई से 15 मई तक के लिए दवा और दूध की दुकानों के अलावा सभी दुकानों को बंद रखे जाने का आदेश जारी किया था.
इस समय पर खुलेंगी दुकानें
अहमदाबाद में कोविड-19 (Covid-19) से संबंधित मामलों को देख रहे अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव गुप्ता ने कहा कि मौजूदा हालात का जायजा लेने के बाद यह फैसला किया गया कि 15 मई से राशन, सब्जी और फल आदि जरूरत का सामान बेचने वाली दुकानें सुबह आठ बजे से दोपहर तीन बजे तक खुली रहेंगी.
गुप्ता ने कहा, ‘ हमने 17,000 विक्रेताओं की स्क्रीनिंग की और उन्हें स्वास्थ्य कार्ड जारी किया है. सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करने और भीड़ एकत्र होने से बचने के लिए हम चाहते हैं कि महिलाएं सुबह आठ बजे से 11 बजे के बीच खरीदारी करने निकलें. पुरुषों को सुबह 11 बजे के बाद बाहर आना चाहिए. बाहर निकलने वाले लोगों को मास्क पहनना अनिवार्य है.’
ये भी पढ़ें-
मजदूर और किसान, जानिए वित्त मंत्री ने निर्मला सीतारमण ने किसको क्या दिया
राशन नहीं मिलने पर दिल्ली के इस स्कूल में हई पत्थरबाजी, शिक्षकों में रोष
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 14, 2020, 11:29 PM IST